विधानसभा चुनाव के लिए अलवर जिले में प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद की

विधानसभा चुनाव के लिए अलवर जिले में प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद की

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में अलवर जिले की ग्यारह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को होने वाले मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं।

अलवर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में अलवर जिले की ग्यारह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को होने वाले मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं।

इसके लिए शुक्रवार को राजकीय कला महाविद्यालय से मतदान दलों को रवाना किया गया। रवाना करने से पहले उन्हें अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। अलवर के 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 2710 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 27 लाख 41 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए अलवर की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पैरा मिलिट्री फोर्सेज की 50 कंपनियां तैनात की गई है जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखेंगे। सभी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक आए हुए हैं जो इन पर विशेष निगरानी रखे हुए हैं। बूथों से लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। इस चुनाव में करीब 11 हजार से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है और 20 प्रतिशत कर्मचारी आरक्षित मतदान दलों में रखे गए हैं।

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण के बाद आज मतदान दल ईवीएम मशीनों सहित रवाना किए गए। सभी मतदान दलों के साथ सुरक्षाकर्मी भेजे जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इन चुनावों में पर सुरक्षा बल, होमगार्ड सहित करीब साढ़े नौ हजार का सुरक्षा जाब्ता है। हर विधानसभा मुख्यालय पर तीन  पुलिस उपाधीक्षक, एक एएसपी सहित रिजर्व फोर्स लगाई गई है। जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां निर्वाचन विभाग ने अवकाश घोषित किया है।

Read More धुलंडी के दिन दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी मेट्रो 

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत  होली पर राष्ट्र रंग में रंग जाएं हम सब लोग, विविधताओं में भरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं पर्व : शेखावत 
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि रंगों...
राहुल गांधी का भाजपा पर हमला : पूरे देश में हो रहे है पेपर लीक, छात्रों के भविष्य के लिए बनाया पद्मव्यूह संकट, राहुल गांधी ने कहा- यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर 
ट्रक से 2 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद : 105 कार्टून बीयर बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुख्यमंत्री की घोषणा से अवधिपार ऋणियों को मुख्यधारा में लाया जा सकेगा, 36 हजार से अधिक ऋणी सदस्यों को मिलेगी राहत : गौतम दक
एयरटेल-जिओ के साथ स्टारलिंक की साझेदारी से जुड़ा है राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल : इससे जुड़ी चिंता का समाधान आवश्यक, जयराम रमेश ने कहा- किसके पास होगा कनेक्टिविटी को चालू या बंद करने का अधिकार
पेयजल-सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराना हमारा संकल्प, प्रदेश में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है सरकार : रावत
संस्कृत को बढ़ावा के लिए वेद विद्यालय तथा वैदिक पर्यटन केंद्र खोल रही सरकार, शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हम निरंतर कर रहे है प्रयास : दिलावर