पटाखा गोदाम में लगी आग 14 झुलसे, 2 की हालत गंभीर, 9 दमकलों से की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

घायलों का उपचार जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में

पटाखा गोदाम में लगी आग 14 झुलसे, 2 की हालत गंभीर,  9 दमकलों से की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा, राजतालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह चारण एवं अन्य पुलिस अधिकारी के अलावा अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल भी मौके पर पहुंचे।

बांसवाड़ा। जयपुर मार्ग स्थित रिको औद्योगिक क्षेत्र में अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने से 14 लोग झुलस गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रैफर किया गया। दोपहर लगभग सवा दो बजे गोदाम में लगी आग का धुआं शहर तक दिखाई दिया। 9 दमकलों से की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। घायलों का उपचार जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में किया जा रहा है। चर्चा है कि गोदाम में अवैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे थे। गोदाम मालिक अशोक अग्रवाल ने सोनू सिंधी को गोदाम किराये पर दे रखा था और सोनू बिना लाईसेंस के पटाखे बना रहा था। अब रिको की ओर से उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा। आग लगने के बाद गोदाम में दो बड़े धमाके हुए और रह-रहकर पटाखों की गूंज सुनाई देती रही।

मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए, जिनमें से धमाके की चपेट में आकर कुछ झुलस गए। कोतवाली थानाधिकारी देवीलाल मीणा जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार तुड़वाई जिसके बाद मीणा स्वयं अंदर पहुंचे। गोदाम से दंपति और चार बच्चे सुरक्षित निकल गए थे। प्रत्यक्षदर्शी शाहिद मंसूरी ने बताया कि गोदाम के बाहर खडे थे कि अचानक धमाकों की आवाज आई और धुआं उठने लगा। तत्काल प्रशासन को सूचना दी। पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। बाद में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। इधर पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा, राजतालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह चारण एवं अन्य पुलिस अधिकारी के अलावा अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल भी मौके पर पहुंचे। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से पुलिस बल मंगवाया गया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय जोधपुर का 17वां दीक्षांत समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधन, कहा- डिग्री सिर्फ उपलब्धि ही नहीं, बड़ी जिम्मेदारी भी राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय जोधपुर का 17वां दीक्षांत समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधन, कहा- डिग्री सिर्फ उपलब्धि ही नहीं, बड़ी जिम्मेदारी भी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अच्‍छा वकील कानून का ज्ञाता होने के साथ ही समाज के कमजोर वर्ग की...
त्रिवेणी संगम में संबित पात्रा और कैलाश खेर ने किया स्नान, व्यवस्थाओं की सराहना की
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुनी मोदी के मन की बात, मदन राठौड़ भी बने कार्यक्रम का हिस्सा
सतीश पूनिया ने महाकुंभ में किया स्नान : लगाई आस्था की डुबकी, सरस्वती से की देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना, कहा- महाकुम्भ में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
मदन राठौड़ ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात : निर्वाचित अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मिले, मनोनीत से निर्वाचित अध्यक्ष बने हैं राठौड़
विधानसभा के अंदर और बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस : विधायक दल की बैठक में लिया निर्णय, कांग्रेस विधायक धरना देकर जताएंगे विरोध
शत-प्रतिशत पूरा होगा महिलाओं से किया गया वादा : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से की बात, कहा- पिछली सरकार ने हमारे लिए खाली खजाना छोड़ा है