भीषण गर्मी में पानी को तरस रही 500 घरों की बस्ती

जल जीवन मिशन योजना ग्राम पंचायत की लापरवाही की भेंट चढ़ी

भीषण गर्मी में पानी को तरस रही 500 घरों की बस्ती

मोहल्ले वासी परेशान हो रहे हैं वह भरी गर्मी में पानी के संकट से जूझ रहे हैं।

भंवरगढ़। कस्बे के तेजाजी के डंडे में 500 घरों की बस्ती भीषण गर्मी में पानी को तरस रही है।  हाल ही में केंद्र की योजना जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से दो पानी की टंकी तीन ट्यूबवेल  मय मोटर तथा पाइप लाइन बिछाकर ग्राम पंचायत के अधीन संचालन के लिए दी गई थी जिसमें ग्राम पंचायत की लापरवाही तथा कर्मचारियों की उदासीनता के चलते नलों में पानी नहीं आ रहा है। दरअसल पानी की मोटर चलने से पेयजल की समस्या आ रही है।  

पानी की मोटर जलने से आ रही समस्या
कस्बे के भंवरलाल  नागर  ने बताया कि भंवरगढ़ ग्राम पंचायत के तेजाजी के डंडे पर लगभग 500 घरों की बस्ती है। जिस पर करोड़ों की लागत से टंकी व पाइपलाइन बिछाई गई थी जिसमें शुरू-शुरू में तो अच्छे तरीके से पानी की सप्लाई की गई लेकिन अभी हाल ही के दिनों में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। इस दौरान बताया कि वहां पर तीन ट्यूबवेल पानी की टंकी को भरने के लिए लगाए हुए हैं जिसमें से दो की मोटर जली हुई है। जिसके चलते टंकियां का भराव नहीं हो पा रहा है। जिससे बस्ती में पानी की सप्लाई रुकी पड़ी है। 

एक कर्मचारी के भरोसे व्यवस्था
ग्रामीण जीवनलाल कुशवाहा ने बताया कि भंवरगढ़ ग्राम पंचायत द्वारा एक ही कर्मचारी के भरोसे पूरी जिम्मेदारी छोड़ी हुई है जिसे ना तो टेक्निकल काम आता है और ना ही कॉलोनी में जगह-जगह वाल लगाए हुए हैं जिससे पानी छोड़ा जाता है तो पूरी पाइपलाइन में एक साथ पानी आता है। टंकी के पास के इलाकों में तो पानी की सप्लाई सही तरीके से पहुंच जाती है जबकि थोड़े दूर वाले इलाकों में पानी ही नहीं पहुंच पाता है। जिसका मुख्य कारण वाल नहीं होना है जिस दिन कर्मचारी छुट्टी पर चला जाता है उस दिन पानी की सप्लाई चालू नहीं होती है तथा पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का दौरा शुरू हो चुका है तथा पिछले 6 दिनों से मोटर खराब होने की वजह से टंकी का भराव नहीं होने की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिसके चलते मोहल्ले वासी परेशान हो रहे हैं वह भरी गर्मी में पानी के संकट से जूझ रहे हैं।

इनका कहना है 
एक ट्यूबवैल का वाटर लेवल डाउन हो चुका है तथा दूसरे ट्यूबवेल के मोटर जल चुकी है। जल्द पानी की कमी को दुरुस्त कर दिया जाएगा। 
-पिस्ता बाई, सरपंच भंवरगढ़ ग्राम पंचायत

Read More परिवहन उड़नदस्तों को अब हर महीने में 300 चालान करना अनिवार्य, ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी और सख्त कार्रवाई

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत