भीषण गर्मी में पानी को तरस रही 500 घरों की बस्ती

जल जीवन मिशन योजना ग्राम पंचायत की लापरवाही की भेंट चढ़ी

भीषण गर्मी में पानी को तरस रही 500 घरों की बस्ती

मोहल्ले वासी परेशान हो रहे हैं वह भरी गर्मी में पानी के संकट से जूझ रहे हैं।

भंवरगढ़। कस्बे के तेजाजी के डंडे में 500 घरों की बस्ती भीषण गर्मी में पानी को तरस रही है।  हाल ही में केंद्र की योजना जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से दो पानी की टंकी तीन ट्यूबवेल  मय मोटर तथा पाइप लाइन बिछाकर ग्राम पंचायत के अधीन संचालन के लिए दी गई थी जिसमें ग्राम पंचायत की लापरवाही तथा कर्मचारियों की उदासीनता के चलते नलों में पानी नहीं आ रहा है। दरअसल पानी की मोटर चलने से पेयजल की समस्या आ रही है।  

पानी की मोटर जलने से आ रही समस्या
कस्बे के भंवरलाल  नागर  ने बताया कि भंवरगढ़ ग्राम पंचायत के तेजाजी के डंडे पर लगभग 500 घरों की बस्ती है। जिस पर करोड़ों की लागत से टंकी व पाइपलाइन बिछाई गई थी जिसमें शुरू-शुरू में तो अच्छे तरीके से पानी की सप्लाई की गई लेकिन अभी हाल ही के दिनों में कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। इस दौरान बताया कि वहां पर तीन ट्यूबवेल पानी की टंकी को भरने के लिए लगाए हुए हैं जिसमें से दो की मोटर जली हुई है। जिसके चलते टंकियां का भराव नहीं हो पा रहा है। जिससे बस्ती में पानी की सप्लाई रुकी पड़ी है। 

एक कर्मचारी के भरोसे व्यवस्था
ग्रामीण जीवनलाल कुशवाहा ने बताया कि भंवरगढ़ ग्राम पंचायत द्वारा एक ही कर्मचारी के भरोसे पूरी जिम्मेदारी छोड़ी हुई है जिसे ना तो टेक्निकल काम आता है और ना ही कॉलोनी में जगह-जगह वाल लगाए हुए हैं जिससे पानी छोड़ा जाता है तो पूरी पाइपलाइन में एक साथ पानी आता है। टंकी के पास के इलाकों में तो पानी की सप्लाई सही तरीके से पहुंच जाती है जबकि थोड़े दूर वाले इलाकों में पानी ही नहीं पहुंच पाता है। जिसका मुख्य कारण वाल नहीं होना है जिस दिन कर्मचारी छुट्टी पर चला जाता है उस दिन पानी की सप्लाई चालू नहीं होती है तथा पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का दौरा शुरू हो चुका है तथा पिछले 6 दिनों से मोटर खराब होने की वजह से टंकी का भराव नहीं होने की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिसके चलते मोहल्ले वासी परेशान हो रहे हैं वह भरी गर्मी में पानी के संकट से जूझ रहे हैं।

इनका कहना है 
एक ट्यूबवैल का वाटर लेवल डाउन हो चुका है तथा दूसरे ट्यूबवेल के मोटर जल चुकी है। जल्द पानी की कमी को दुरुस्त कर दिया जाएगा। 
-पिस्ता बाई, सरपंच भंवरगढ़ ग्राम पंचायत

Read More जल संसाधन विभाग का अवैध नाकों पर सख्त रुख, कार्रवाई के निर्देश जारी

Post Comment

Comment List

Latest News

मटका गरीबों का धन्वन्तरि : बाजारों में विभिन्न तरह के मटकें-सुराही लोगों को कर रहे आकर्षित मटका गरीबों का धन्वन्तरि : बाजारों में विभिन्न तरह के मटकें-सुराही लोगों को कर रहे आकर्षित
इसके अलावा मिट्टी से बनीं पानी की बोटल भी आकर्षण का केन्द्र है, जिनकी कीमत 80 से 200 तक रुपए...
आज का भविष्यफल     
रेल यातायात प्रभावित : यार्ड आधुनिकीकरण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित
आईपीएल पर सट्टा : पांच गिरफ्तार, उपकरणों समेत विदेशी और भारतीय करेंसी बरामद
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का इंडिया कनेक्शन: उषा वेंस चिलुकुरी के माता-पिता आंधप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले से ताल्लुक रखते हैं
उपराष्ट्रपति वेंस के दौरे के दौरान विशेष होगी यातायात व्यवस्था, परीक्षार्थी अतिरिक्त समय लेकर चलें
सिविल सर्विसेज डे : आईएएस बनने का क्रेज पांच गुना बढ़ा, 1% का ही होता है चयन