क्या हम केवल टैक्स देने के लिए, सुविधाएं पाने के नहीं हैं हकदार!

लहसुन मंडी हरनावदाजागीर अव्यवस्थाओं की शिकार

क्या हम केवल टैक्स देने के लिए, सुविधाएं पाने के नहीं हैं हकदार!

पानी और छांव की कमी, किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या।

छीपाबड़ौद। हरनावदाजागीर छीपाबड़ौद राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण लहसुन मंडियों में से एक है। हरनावदाजागीर लहसुन मंडी इस समय अव्यवस्थाओं का शिकार है। यहां देशभर से हजारों की संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी दयनीय है कि न छांव की कोई व्यवस्था है न स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है और न ही सरकारी दर पर भोजन की सुविधा। सरकार को करोड़ों रुपये का टैक्स देने वाले इन अन्नदाताओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

किसानों का मुश्किल भरा इंतजार, सरकारी मदद नदारद
राजस्थान और आसपास के अन्य राज्यों से आने वाले किसान यहां अपनी लहसुन बेचने की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं लेकिन मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धूप में खुले आसमान के नीचे बैठकर किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। खासकर गर्मी के इस मौसम में पानी और छांव की कमी किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।

दे रहे करोड़ों का टैक्स, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध 
स्थानीय किसानों ने बताया कि वे सरकार को करोड़ों का टैक्स देते हैं, फिर भी उनके लिए कोई बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। ऐसे में सरकार और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

अन्नपूर्णा रसोई योजना पर नहीं हुआ अमल, नवज्योति ने उठाई थी आवाज
इससे पहले भी दैनिक नवज्योति ने अन्नपूर्णा रसोई घर की स्थापना को लेकर एक प्रमुख खबर प्रकाशित की थी। इस योजना के तहत किसानों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक सरकार या प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वहीं एक किसान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि "हम अपनी फसल लेकर दूर-दूर से आते हैं, सरकार को टैक्स देते हैं, लेकिन हमारे लिए छांव तक की व्यवस्था नहीं है। क्या हम केवल टैक्स देने के लिए हैं, सुविधाएं पाने के हकदार नहीं?"  किसानों ने मंडी में फैली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है। जल्द ही किसान इस मुद्दे पर प्रशासन से ठोस जवाब मांग सकते हैं। यदि स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चेटीचण्ड पर दी हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान झूलेलाल के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का किया आह्वान 

इनका कहना है 
यहां कुछ लोग खाली ट्रैक्टर लगाकर जगह घेर लेते हैं। जिससे मंडी में आने वाले किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंडी में न तो पीने के पानी की व्यवस्था है, न ही सरकारी दर पर भोजन उपलब्ध हो रहा है और न ही छांव की कोई सुविधा है। हमें अपनी लहसुन की बोली लगाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन हमारी परेशानियों की ओर ध्यान नहीं दे रहा। 
- कैलाश लववंशी, किसान। 

Read More अदालती आदेश के बावजूद सरकारी जमीन पर भारी वाहनों की पार्किंग

हम दूर-दराज से लहसुन बेचने के लिए यहां आते हैं, लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव है। न छांव की व्यवस्था है, न पीने का पानी मिल रहा है, और न ही सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध है। हमें घंटों तक खुले आसमान के नीचे इंतजार करना पड़ता है। प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
- मुरली मनोहर, किसान, मनोहरथाना निवासी। 

Read More गर्मी के दृष्टिगत पशुओं को तापघात से बचाएं, पशुपालकों को सचेत और जागरूक करना अतिआवश्यक : कुमावत

सरकार को करोड़ों का टैक्स देने वाले हम किसानों के लिए यहां एक घूंट पानी तक नसीब नहीं हो रहा। धूप में खड़े-खड़े लहसुन की बोली लगाने का इंतजार करना हमारी मजबूरी बन गई है।  क्या यही है किसानों की असली स्थिति? बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत में हमें केवल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- राकेश लोधा, किसान।   

हमारी प्राथमिकता मंडी में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जहां तक टेंट या छाया की बात है, पिछले वर्षों में भी यह व्यवस्था नहीं थी। 
- फूलचंद्र मीणा, मंडी सचिव, छबड़ा।

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएचडीसीसीआई नेशनल आईपी राइट वर्कशॉप सम्‍पन्‍न : प्रदेश के 16 उत्‍पादों को मिला जीआई टैग, सांगानेर का ब्लॉक प्रिंट भी शामिल पीएचडीसीसीआई नेशनल आईपी राइट वर्कशॉप सम्‍पन्‍न : प्रदेश के 16 उत्‍पादों को मिला जीआई टैग, सांगानेर का ब्लॉक प्रिंट भी शामिल
पीएचडीसीसीआई की ओर से दो दिवसीय नेशनल आईपी राइट वर्कशॉप का शनिवार को समापन हो गया
राजस्थान उत्सव-2025 : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान उत्सव का किया अवलोकन, उत्पादों के बनाने की विधि की ली जानकारी
 उदयपुर में होगा भारत सोलर एक्सपो, ऊर्जा विभाग और राजस्‍थान सोलर एसोसिएशन कर रहा आयोजन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चेटीचण्ड पर दी हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान झूलेलाल के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का किया आह्वान 
पुलिस थाना मुरलीपुरा ने शातिर पर्स स्नैचर को किया गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद
राजस्थान दिवस महोत्सव : मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का हुआ शुभारंभ, भजनलाल शर्मा ने कहा- युवा उद्यमिता को मिल रहा बढ़ावा, रोजगार के अवसर हो रहे सृजित
आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण की विरासत सौंपना नैतिक जिम्मेदारी : मुर्मु