पंचायत चुनावों में देरी को लेकर डोटासरा का भजनलाल सरकार पर हमला : संविधान और कानून की पालना नहीं कर रही सरकार, सड़क और कोर्ट में लड़ेंगे लड़ाई
पंचायती राज का कार्यकाल पूरा हो चुका
पंचायत चुनावों में वन स्टेट वन इलेक्शन के नाम पर देरी को लेकर पीसीसी चीफ कांग्रेस गोविंद डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर जुबानी हमला बोला है
जयपुर। पंचायत चुनावों में वन स्टेट वन इलेक्शन के नाम पर देरी को लेकर पीसीसी चीफ कांग्रेस गोविंद डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर जुबानी हमला बोला है। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर राजस्थान की सरकार न सविंधान को मान रही है और न ही कानून को मान रही है। सरकार पंचायती राज के प्रतिनिधियों के चुनाव नहीं करवा रही, जबकि वन नेशन - वन इलेक्शन की बात करके लोगों को प्रभावित सरकार रही है। पंचायती राज का कार्यकाल पूरा हो चुका है। 6 महीने पहले तैयारी चुनाव की होनी चाहिए थी। समय अवधि से पहले चुनाव करवाने चाहिए थे
यह संविधान प्रदत्त है। इसकी पालना राज्य सरकार नहीं कर रही है। पंचायती राज में भी यह नियम लागू है कि कार्यकाल पूरा होने से 6 माह पहले चुनाव कराने चाहिए होते हैं। संविधान और कानून के मुताबिक काम नही हो रहा है। प्रशासक लगाने का कोई प्रावधान नहीं है,लेकिन इन्होंने मनमर्जी से लगा दिए। आज सरकार परिसीमन की बात कर रही है
लेकिन लिखित में इनके पास कुछ नही है। आज राज्य निर्वाचन आयोग बंद पड़ा है रीड की हड्डी नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग कुछ नही कर रहा है। हम इस मामले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे। राज्यपाल से मिलेंगे और उसके बाद कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। डोटासरा ने कहा कि परिसीमन का काम 6 महीने 8 महीने पहले होना चाहिए था। यह हाथ पैर धरे बैठे रहे। अब परिसीमन में भी आंकड़ों की कारीगरी दिखाने कीकोशिश की जा रही है। 5500 से ज्यादा जनसंख्या है तभी ग्राम पंचायत टूटेगी, नहीं तो नहीं टूटेगी। कांग्रेस समर्थित जो वार्ड है उनका बड़ा कर रहे हैं, जबकि भाजपा समर्थित वार्ड है उनकी संख्या छोटी कर रहे हैं। आरएसएस और भाजपा ने अपने स्तर की कमेटी बना दी। जिसमें राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी और घनश्याम तिवारी है। यही लोग उस कमेटी के माध्यम से यह काम कर रहे हैं। तीनों व्यक्ति अपने-अपने सिग्नेचर से अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं कि इस तरह से तोड़फोड़ कर दो और इस इस तरीके से वार्ड बना दो यह बढ़ा दो यह छोटा कर दो। सीएमओ से भी फोन अधिकारियों किये जा रहे हैं। नगर पालिका का प्रस्ताव ईओ बनाता है, लेकिन एसडीएम को धमकाकर प्रस्ताव बनाये जा रहे हैं। ये पोपा बाई का राज चल रहा है। एक साथ ये चुनाव नही करवा सकते। नियमों के विरूद् काम हो रहा है। कांग्रेस इस मामले मेंचुप नहीं बैठेगी। सड़क और कानून के तहत हम लड़ाई लड़ेंगे।
Comment List