महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसीपल के खिलाफ छात्राओं ने पुलिस में दी शिकायत
चैन तोड़कर कॉलेज के बाहर आई छात्राएं
वह छात्राओं को पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना देने पर आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था।
जयपुर। प्रताप नगर थाने में पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज के प्रिंसीपल के खिलाफ छात्राओं ने छेड़छाड़ समेत अन्य आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामले में तीन फरवरी को छात्राओं व स्टॉफ ने तकनीकी शिक्षा विभाग को शिकायत की तो विभागीय कमेटी जांच करने पहुंची। कमेटी ने प्रिंसिपल को दोषी माना। इसके बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार सुबह प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर पद का दुरुपयोग करके छात्राओं का देहशोषण करने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने हंगामा कर दिया। इससे पहले तीन फरवरी को छात्राओं व स्टॉफ ने सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग को प्रिसिंपल द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत की थी। जिसके बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया था। इस पर प्रिंसिपल ने विरोध किया तो जांच फिर से शुरू की गई। मामले की दूसरी बार जांच करने कॉलेज आई विभागीय टीम का छात्राओं ने विरोध किया। उनका आरोप था कि दूसरी बार जांच कर मिली भगत की जा रही है, ताकि प्रिंसिपल को बचाया जा सकें। छात्राओं का आरोप है कि 2023 में सैयद मश्कूर अली की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद से छात्राओं को फंसाने का काम किया जा रहा था। वह छात्राओं को पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना देने पर आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था। इसी के चलते छात्राओं ने अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।
चैन तोड़कर कॉलेज के बाहर आई छात्राएं
जब छात्राओं के विरोध करने की सूचना परिजनों को मिली तो वे भी कॉलेज पहुंच गए। इस पर कॉलेज प्रशासन ने मैनगेट के चैन लगाकर ताला लगवा और गार्ड तैनात कर दिए। छात्राओं को किसी से बात नहीं करने दी गई। तब गुस्साई छात्राओं ने मैनगेट पर लगी चैन व ताले को तोड़कर बाहर आ गई। इसके बाद कमेटी ने छात्राओं की समस्याएं सुनीं।
प्रिंसिपल पर देहशोषण जैसे गम्भीर आरोप
छात्राओं ने शिकायत दी है कि प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली ने कॉलेज के अंदर ही छात्राओं के साथ बहुत अशोभनीय हरकतें करते हैं और देहशोषण भी किया है। वह कॉलेज की बेसमेंट में लाइब्रेरी के एक कोने में अलमारी के पीछे बैठता था। वह एरिया सीसीटीवी कैमरे में कवरेज नहीं होता था। इसी का फायदा उठाकर वह छात्राओं के साथ गलत हरकतें करता था। छात्राओं के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज करता था।
इनका कहना है...
कॉलेज की करीब 20 छात्राओं ने हस्ताक्षर कर रिपोर्ट दी हैं, जिसमें प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर दुराचरण की बात कहीं है। जांच सब इंस्पेक्टर रेखा को सौंपी गई है।
-मनोज बेरवाल,
थानाप्रभारी प्रताप नगर
Comment List