महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसीपल के खिलाफ छात्राओं ने पुलिस में दी शिकायत

चैन तोड़कर कॉलेज के बाहर आई छात्राएं 

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसीपल के खिलाफ छात्राओं ने पुलिस में दी शिकायत

वह छात्राओं को पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना देने पर आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था।

जयपुर। प्रताप नगर थाने में पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज के प्रिंसीपल के खिलाफ छात्राओं ने छेड़छाड़ समेत अन्य आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामले में तीन फरवरी को छात्राओं व स्टॉफ  ने तकनीकी शिक्षा विभाग को शिकायत की तो विभागीय कमेटी जांच करने पहुंची। कमेटी ने प्रिंसिपल को दोषी माना। इसके बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार सुबह प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर पद का दुरुपयोग करके छात्राओं का देहशोषण करने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने हंगामा कर दिया। इससे पहले तीन फरवरी को छात्राओं व स्टॉफ  ने सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग को प्रिसिंपल द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत की थी। जिसके बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया था। इस पर प्रिंसिपल ने विरोध किया तो जांच फिर से शुरू की गई। मामले की दूसरी बार जांच करने कॉलेज आई विभागीय टीम का छात्राओं ने विरोध किया। उनका आरोप था कि दूसरी बार जांच कर मिली भगत की जा रही है, ताकि प्रिंसिपल को बचाया जा सकें। छात्राओं का आरोप है कि 2023 में सैयद मश्कूर अली की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद से छात्राओं को फंसाने का काम किया जा रहा था। वह छात्राओं को पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना देने पर आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था। इसी के चलते छात्राओं ने अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।

चैन तोड़कर कॉलेज के बाहर आई छात्राएं 
जब छात्राओं के विरोध करने की सूचना परिजनों को मिली तो वे भी कॉलेज पहुंच गए। इस पर कॉलेज प्रशासन ने मैनगेट के चैन लगाकर ताला लगवा और गार्ड तैनात कर दिए। छात्राओं को किसी से बात नहीं करने दी गई। तब गुस्साई छात्राओं ने मैनगेट पर लगी चैन व ताले को तोड़कर बाहर आ गई। इसके बाद कमेटी ने छात्राओं की समस्याएं सुनीं। 

प्रिंसिपल पर देहशोषण जैसे गम्भीर आरोप
छात्राओं ने शिकायत दी है कि प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली ने कॉलेज के अंदर ही छात्राओं के साथ बहुत अशोभनीय हरकतें करते हैं और देहशोषण भी किया है। वह कॉलेज की बेसमेंट में लाइब्रेरी के एक कोने में अलमारी के पीछे बैठता था। वह एरिया सीसीटीवी कैमरे में कवरेज नहीं होता था। इसी का फायदा उठाकर वह छात्राओं के साथ गलत हरकतें करता था। छात्राओं के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज करता था। 

इनका कहना है... 
कॉलेज की करीब 20 छात्राओं ने हस्ताक्षर कर रिपोर्ट दी हैं, जिसमें प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर दुराचरण की बात कहीं है। जांच सब इंस्पेक्टर रेखा को सौंपी गई है।
-मनोज बेरवाल,
 थानाप्रभारी प्रताप नगर

Read More इथेनॉल फैक्ट्री आंदोलन मामला : आंदोलन में बाहरी लोगो ने आकर माहौल बिगाड़ा, फैक्ट्री को पूर्व सरकार ने ही दी थी मंजूरी

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई