छबड़ा स्टेशन के पास रफ्तार से चल रही मालगाड़ी के हुए दो हिस्से

एक किलोमीटर तक दौड़ा इंजन, बड़ा हादसा टला

छबड़ा स्टेशन के पास रफ्तार से चल रही मालगाड़ी के हुए दो हिस्से

लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे जैसे ही मालगाड़ी के ड्राइवर को पता चला उसने तुरंत रोका। घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया तथा सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची तथा मालगाड़ी के इंजन वाले हिस्से को पीछे लाया गया एवं दोनों और की वैगनों को जोड़ा गया। 

न्यूज सर्विस/नवज्योति, छबड़ा/कवाई। कोटा बीना रेल लाइन के छबड़ा सालपुरा रेलवे स्टेशन के मध्य शनिवार सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब छबड़ा की ओर आ रही एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई तथा एक हिस्सा इंजन सहित लगभग 1:30 किलोमीटर आगे निकल गया तथा 11 डिब्बे पीछे रह गए। बाद में सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने दोनों को जोड़ा। जिसके चलते एक घंटे बाद मालगाड़ी छबड़ा की ओर रवाना हुई। 

रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कोटा बीना रेल लाइन के छबड़ा एवं सालपुरा स्टेशन के मध्य कोटा से आ रही लगभग 90 डिब्बों की एक खाली मालगाड़ी शनिवार सुबह 9:30 बजे दो हिस्सों में बंट गई। यह माल गाड़ी अपनी रफ्तार से छबड़ा की ओर आ रही थी कि अंडेरी नदी की पुलिया के पास अचानक दो हिस्सों में बंट गई तथा गार्ड समेत मालगाड़ी के 11 डिब्बे पीछे रह गई एवं इंजन शेष डिब्बों को लेकर आगे बढ़ गया। 

लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे जैसे ही मालगाड़ी के ड्राइवर को पता चला उसने तुरंत रोका। घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया तथा सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची तथा मालगाड़ी के इंजन वाले हिस्से को पीछे लाया गया एवं दोनों और की वैगनों को जोड़ा गया। 

हालांकि दोहरीकरण के चलते किसी भी रेल एवं मालगाड़ी को रोका नहीं गया जिससे अन्य ट्रेनों एवं मालगाड़ी की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ पाया। अब इस बात की जांच की जा रही है कि मालगाड़ी दो हिस्सों में कैसे बंट गई।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र खेल मंत्री मानिक राव कोकाटे की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैर जामनती वारंट महाराष्ट्र खेल मंत्री मानिक राव कोकाटे की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैर जामनती वारंट
महाराष्ट्र सरकार में खेल मंत्री और अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता मानिकराव कोकाटे की मुश्किलें खत्म होने का नाम...
नेशनल हेराल्ड मामले में किसी को राहत नहीं मिली : ट्रायल जारी, भाजपा ने कहा- सोनिया और राहुल गांधी है आरोपी 
ईडी पूछताछ मामले में कांग्रेस नेताओं का भाजपा मुख्यालय पर कूच, पुलिस ने रास्ते में रोक हिरासत में लिया
भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे : दो साल में पेयजल और जल संसाधन के मोर्चे पर बड़े फैसले, सभी लक्ष्य समय पर होंगे पूरे
ग्लोबल वायदा बाजार की तेजी के असर : दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी, जानें क्या है भाव
डिजिटल गवर्नेंस से बदली तस्वीर : प्रदेश के राजस्व में हुई वृद्धि, पिछले साल की तुलना में 14 हजार 200 करोड़ रुपये अधिक
पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कबड्डी प्रमोटर राणा बलचोरिया के ‘हत्यारों’ का एनकाउंटर