सहरिया बस्ती में 10 दिनों से जल संकट

राजपुर क्षेत्र का मामला : ट्यूबवेल हुआ खराब, जिम्मेदार बेखबर

सहरिया बस्ती में 10 दिनों से जल संकट

पानी को लेकर बस्ती में तनाव का माहौल बनता जा रहा है

राजपुर। क्षेत्र की राजपुर ग्राम पंचायत स्थित सहरिया बस्ती के लोग बीते 10 दिनों से गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। इस बस्ती का एकमात्र सहारा सरकारी ट्यूबवेल पिछले 10 दिनों से खराब पड़ा है। जिससे बस्तीवासियों को पीने तक के पानी के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। अरविंद, नारायण लाल सहरिया,  काशीलाल गणेशलाल सहरिया, जानकीलाल, लखन सहरिया, राजेंद्र सहरिया,सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जिम्मेदारों को इस समस्या की जानकारी दी लेकिन अब तक न तो कोई मिस्त्री आया और न ही ट्यूबवेल की मरम्मत के लिए कोई प्रयास किया गया। गर्मी के इस भीषण मौसम में जहां पारा तेजी से चढ़ रहा है, वहीं लोगों को अपनी बुनियादी जरूरत पानी के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है। बस्ती के वासियों ने बताया कि बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। कई लोग रोजाना एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर पीने, नहाने और खाना बनाने की जरूरतें पूरी कर रहे हैं। स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि पानी को लेकर बस्ती में तनाव का माहौल बनता जा रहा है।

पंचायत की उदासीनता बनी परेशानी की वजह
ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। न तो ट्यूबवेल की मरम्मत हुई और न ही वैकल्पिक जलापूर्ति की कोई व्यवस्था की गई है।

ग्रामीणों ने की मांग
बस्तीवासियों ने जिला प्रशासन और जलदाय विभाग से जल्द से जल्द इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर ट्यूबवेल की मरम्मत कराने और जब तक मरम्मत नहीं होती, तब तक टैंकर से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। यदि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। ऐसे में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन की लापरवाही ग्रामीणों की नाराजगी का कारण बन सकती है।

जल्द करें समाधान
बस्तीवासियों को पीने तक के पानी के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। जल्दी ही समस्या का समाधान करवाया जाए।
- मुन्ना सहरिया, बस्तीवासी। 

Read More आमेर किले पर बच्चों की चित्रकला प्रदर्शनी, बच्चों की स्वच्छता और ठोस कचरा प्रबंधन पर बनाई पेंटिंग्स प्रदर्शित 

समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदारों को अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। 
-रवि सहरिया, ग्रामीण। 

Read More दलित वोटों के लिए कांग्रेस बाबा अम्बेडकर का नाम जपती रही : मदन राठौड़

पर्याप्त मात्रा में नहीं है पानी
गर्मी में दूर-दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा है। जिसमें अधिक समय पानी लाने में निकल जाता है और पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है। 
- बसंती बाई सहरिया, अनारी सहरिया, बस्तीवासी।     

Read More जन्म देने वाला ही बना बेटे की जान का दुश्मन : शादी के लिए पिता ने बेटे को 45 हजार रुपए लेकर गुजरात में रखा गिरवी

जल्द करवाएंगे समाधान
सहरिया बस्ती में पानी की समस्या की जानकारी मिली है। शाहाबाद विकास अधिकारी को अवगत करा दिया है। इस मामले को लेकर जल्दी समाधान करवाएंगे।
- जबर सिंह, एडीएम, शाहाबाद।

Post Comment

Comment List

Latest News

जानें राज काज में क्या है खास  जानें राज काज में क्या है खास 
करोड़ों का टेंडर हो और उसकी चर्चा नहीं हो, यह मुश्किल ही नहीं, असंभव भी है।
मैदान पर चारों ओर कोहली... कोहली का रहा शोर, एसएमएस स्टेडियम से लेकर सड़कों तक छाया ‘18 नम्बर’ जर्सी का क्रेज 
राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस : तीन दिवसीय आयोजन कल से, मुख्यमंत्री लेंगे परेड की सलामी, 18 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक एवं 40 को सराहनीय सेवा पदक
उदयपुर में गहलोत और पायलट को गद्दार बताने वाले बैनर्स पर बवाल : वक्फ बिल का विरोध करने पर लगाए, कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध
कार्लोस अल्काराज ने जीता मोंटे कार्लो का खिताब, कहा- पहली बार मोंटे कार्लो जीतकर बहुत खुश हूँ
आईपीएल-2025 : मुंबई लौटी जीत की पटरी पर, दिल्ली की पहली हार
जन्म देने वाला ही बना बेटे की जान का दुश्मन : शादी के लिए पिता ने बेटे को 45 हजार रुपए लेकर गुजरात में रखा गिरवी