नासिर-जुनैद हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपयों का इनाम घोषित
आठ आरोपी फरार
गत 17 फरवरी को एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान हरियाणा निवासी आठ आरोपियों की पहचान की गई।
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में गोपालगढ़ थाना क्षेत्र से अगवा कर नासिर एवं जुनैद नाम के युवकों को हरियाणा ले जाकर बोलेरो गाड़ी समेत जलाकर मार देने के मामले में वांछित आठ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस द्वारा पाच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि साथ ही इनाम राशि बढ़ाने के प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजे गए हैं। सिंह ने कहा कि गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के घाटमिका निवासी नासिर व जुनैद को बोलेरो गाड़ी समेत 15 मार्च को अपहरण कर बुरी तरह मारपीट कर बोलेरो गाड़ी में जलाकर हत्या की गई। इस संबंध में आईपीसी की संबंधित धाराओं में थाना गोपालगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था। गत 17 फरवरी को एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान हरियाणा निवासी आठ आरोपियों की पहचान की गई।
आरोपी अनिल प्रजापत निवासी थाना नगीना जिला नूह मेवात, मोनू राणा उर्फ नरेंद्र निवासी जिला भिवानी, गोगी उर्फ मोनू निवासी थाना शहर भिवानी, कालू उर्फ कृष्ण निवासी थाना सदर कैथल, विकास आर्य निवासी थाना सिविल लाइंस जींद, किशोर सेन निवासी थाना घरौंदा जिला करनाल, शशिकांत निवासी थाना मूनक जिला करनाल एवं श्रीकांत निवासी थाना नगीना जिला नूह मेवात फरार हो गये। इन सब की गिरफ्तारी पर पांच -पांच हजार का इनाम घोषित किया गया।

Comment List