कैलादेवी-झीलकाबाड़ा मेले में उमड़े श्रद्धालु
नवरात्र सप्ताह की अष्टमी का दिन
नवरात्र सप्ताह की अष्टमी होने से सुबह से ही मेले व माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। इससे पहले के दिनों में मेले में श्रद्धालुओं की आवक काफी कम होने से सुस्ती छाई हुई थी। मेले में दो वक्त की रोटी कमाने के लिए अपनी दुकानें सजाए बैठे दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई थी।
बयाना। भरतपुर जिले के प्रमुख आस्थाधाम श्रीकैलादेवी -झीलकाबाड़ा के लोक मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रात्रि को भी इस मेले में माता की जात देने आने वाले यात्रियों की काफी हलचल रही थी। नवरात्र सप्ताह की अष्टमी होने से सुबह से ही मेले व माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। इससे पहले के दिनों में मेले में श्रद्धालुओं की आवक काफी कम होने से सुस्ती छाई हुई थी। मेले में दो वक्त की रोटी कमाने के लिए अपनी दुकानें सजाए बैठे दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई थी। मेले में दुकानें सजाए बैठे दुकानदारों ने बताया कि इस बार मेले में ग्रामीण व कृषक वर्ग के श्रद्धालु बहुत कम आ रहे हैं। दो दिनों से जो श्रद्धालु आने लगे हैं, उनमें भी शहरी व कस्बाई श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ है, जो केवल पूजा सामग्री या प्रसाद की खरीददारी करते हैं। इस बार मेले में पुलिस व प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं।
Comment List