फाइनेंस कंपनी के एजेंट से डेढ़ लाख रुपये लूटने का मामला : पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया
राजस्थान में डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से करीब डेढ़ लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से करीब डेढ़ लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भरतपुर कुम्हेर सड़क मार्ग पर धापा के नगला के पास गत 22 नवंबर को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन एग्जीक्यूटिव से एक लाख 59 हजार रुपये की लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। उम्मीद है कि आरोपियों से और भी कई लूट और चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है। गौरतलब है कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन एग्जीक्यूटिव राघवेंद्र निवासी बसेरी थाना उच्चैन ने बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया था।
Comment List