आंधी...बारिश...ओले...ने उतारी पारे की ‘गर्मी’, हवा में उड़े टिन-टप्पर, मासूम सहित तीन की मौत 

दीवार ढहने से एक मासूम सहित वृद्धा की दबने से मौत हो गई

आंधी...बारिश...ओले...ने उतारी पारे की ‘गर्मी’, हवा में उड़े टिन-टप्पर, मासूम सहित तीन की मौत 

जिलेभर में गुरूवार दिनभर सूरज की तपिश के बाद शाम को अचानक हुए मौसमी बदलाव के बाद तेज अंधड़ के साथ आई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

भीलवाड़ा। जिलेभर में गुरूवार दिनभर सूरज की तपिश के बाद शाम को अचानक हुए मौसमी बदलाव के बाद तेज अंधड़ के साथ आई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, जबकि सड़ास थाना क्षेत्र के भीलों का झोपड़ा ग्राम में तेज हवा और बारिश से दीवार ढहने से एक मासूम सहित वृद्धा की दबने से मौत हो गई। जबकि काछोला थाना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बैठे एक वृद्ध की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं सातोला का खेड़ा में बिजली लाइन पर पेड़ धराशाही होने से वहां विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शहर के भीमगंज थाने का बोर्ड भी तेज हवा से नीचे गिर गया। आटूण-भीलवाड़ा बाईपास पर गढ़बोर आॅटो मोबाइल्स प्रा. लि. वर्कशॉप के टीन-टप्पर उड़ गए जिससे कर्इं वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं रामधाम के निकट होर्डिंग्स सड़क की ओर नहीं आकर दूसरी तरफ गिर गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसी तरह शास्त्री नगर में सोलर प्लांट मकान की छत से उड़कर सड़क पर आ गया। इसी तरह शहर सहित जिले में कई स्थानों पर टीन शेड उड़ गये और पेड़ धराशाही हो गए। शहर में सायं करीब छह बजे मौसमी पलटवार के चलते आये तेज अंधड़ व ओलो से कई स्थानों पर टीन टप्पर व होर्डिंग्स उड़ गये कुछ पेड़ भी धराशाही हो गए।  

इसी बीच गर्जना और आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के साथ आसमां में छायी काली घटाओ से बरसी राहत की बूंदें जल्द ही तेज बरसात में तब्दील हो गयी। देखते ही देखते शहर की सड़कों पर पानी बह चला। वहीं अपर्याप्त सफाई के कारण नालियों में जमा कचरा सड़कों पर फैल गया। रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने, नेहरू रोड, रामद्वारा मार्ग, छीपा बिल्डिंग के पीछे वाले मार्ग सहित पुराने शहर स्थित गली मोहल्लों में जलभराव सी स्थितियां व्याप्त हो गयी। लगभग एक घंटे तक चले आंधी-बारिश के दौर से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इससे पूर्व दिनभर सूर्यदेव आग उगलते रहे। दोपहर में चरम पर पहुंची भीषण गर्मी से शहर के अधिकांश बाजारों, गली मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चित्तौड़गढ़ जिले के साड़ास थाना क्षेत्र के भीलों का झोपड़ा ग्राम में तेज हवा चलने से दीवार गिर गई। जिसके नीचे दबने से शांतिदेवी उर्फ शायरी पत्नी मगनी राम व सूरज पिता सुरेश भील की मौत हो गई। जबकि रतन पिता कैलाश भील घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।  उधर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंधड़ और बरसात से जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बंद हुई विद्युत आपूर्ति ने निगम द्वारा लम्बे समय से चलाये जा रहे रखरखाव कार्यो की पोल खोल कर रख दी। आमजन अघोषित विद्युत कटौती से पहले ही खासे परेशान है। ग्रामीण इलाकों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने से जनजीवन प्रभावित हुआ। गंगापुर न्यूज सर्विस के अनुसार क्षेत्र में दिनभर तेज गर्मी और उमस के बाद शाम को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई