आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरारें, मौत के साए में परिवार

बांसी कस्बे का मामला

आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरारें, मौत के साए में परिवार

जैन मंदिर में दरार, पर्युषण पर्व के तहत जैन श्रद्धालु भी दहशत में।

भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी कस्बे में टंकी वाले मोहल्ले में आधा दर्जन से अधिक मकानों व जैन समाज के सुपार्श्वनाथ भगवान के मन्दिर में दरारें आ रही है। फिर भी मकान मालिक ऐसी स्थिति में भी पारिवारिक सदस्यों के साथ निवासरत है। कभी-भी अनहोनी हो सकती है। इस मोहल्ले में सीसी सड़क तक में भी दरारें नजर आ रही है। इसकी सूचना पर हल्का पटवारी व ग्राम पंचायत सरपंच मंगलवार को मौके पर पहुंचें। सभी मकानों सहित मन्दिरों पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है। मौके पर नजर आए मकानों में खतरा व सड़क में आई दरारें का पेयजलापूर्ति की भूमिगत पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा या फिर इस क्षेत्र की भूमि बैठने का अनुमान जताया है। दरारे आने का मुख्य कारणों का अभी पता नहीं लगा है। इस जानकारी में बांसी सरपंच व हल्का पटवारी जुटे हुए है। गनीमत है कि इस मोहल्ले में निवासरत पारिवारिक सदस्यों के साथ अभी तक कोई हादसा घटित नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार बांसी के पानी की टंकी वाले मोहल्ले में आधा दर्जन से अधिक मकानों में लगभग एक माह से मकानों में हल्की-फूल्की दरारें नजर आने लगी थी। मोहल्लेवासियों के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि हररोज देखते थे जो पहले तो नीम बैठने की मानकर समस्या को सह रहे थे। पर एक-दूसरे परिवारों से जब जानकारी मिलने लगी तो पता चला। कि इस मोहल्ले के मकानों में दरारें आ रही है। जो अब धीरे-धीरे ज्यादा नजर आने लगी तो मोहल्ले के  परिवार एक-दूसरे से जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस मोहल्ले के आधा दर्जन मकानों में यह समस्या होने लगी है। धीरे-धीरे अब तो यह हाल नजर आने लगे है कि दो मंजिल मकान आपस में दीवारो में भी तीन से चार इंच तक जगह नजर आने लगी है। मकानों में गेट के पक्के पत्थर के लगे गेट के ऊपर के पत्थर टूट गए। कमरों की दीवारों में दरारें, कमरों के फर्स में भी दरारें, दीवारों की अलमारी की जगहों पर भी दरारें, अलमारी के हो रहा निर्माण की इट्टे भी झुकी हुई नजर आ रही है। मोहल्ले की सीसी सड़क पर भी जगह-जगह पर हल्की-फूल्की दरारें नजर आने लगी है। जैन समाज के मन्दिर की दीवारो में दरारें नजर आ रही है। मकानों में आ रही दरारें के बाद भी मोहल्ले में सभी परिवार अपने अपने मकानों में निवासरत है। इस तरह के हाल में दिनरात रहने वाले परिवार खतरे के साये में निवासरत होने से कभी-भी बड़ा हादसा हो सकता है। मोहल्ले में बहुत-से मकान दो मंजिल है। यह पट्टियों की छत से बने हुए है। जिनके मुख्य गेट के ऊपर लगे पत्थर भी टूटे हुए नजर आ रहे है। 

जैन श्रावकों को हादसे का खतरा
जैन समाज के इस समय भादो माह के पर्युषण पर्व चल रहे है। हर रोज समाजबंधु का आनाजाना बना रहता है। जैन मन्दिर में साफ-सफाई करने वाले माली के परिवार का भी आनाजाना बना हुआ है। संबंधित विभाग द्वारा समय रहते इसे गंभीरतापूर्वक नही लिया जाएगा तो बड़े हादसा होने का खतरा बना हुआ है। 

मोहल्ले में इन मकानों व जैन मन्दिर में हो रही समस्या 
जैन समाज के सुपार्श्वनाथ भगवान के मन्दिर में वेदी परिसर में दीवार में दरार, वही वेदी कक्ष के सामने बरामदे की दीवार में भी दरारें नजर आने लगी है। हर रोज समाज के छोटे से लेकर बुजुर्गों की आवाजाही रहती है। मदनलाल पंचोली के मकान के बरामदे में तीन इंच की दरारें, कैलाशचंद जैन के नवनिर्माण मकान के कमरों में दरारें देने से तीन से चार इंच की जगह नजर आने लगी है। वही कमरों की अलमारियों के पास तो बहुत-ही चौड़ी जगह नजर आने लगी है। मकान में खतरे के साए में निवासरत परिवार के सदस्य है। बाबूलाल जैन के मकान मे भी दरारें नजर आ रही है। रमेशचंद्र शर्मा के पूरा मकान में दरारें आने से मकान पुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आने लगा है। फिर भी खतरे के साये में परिवार निवासरत है। महावीर अजमेरा के मकान में भी दरारें खतरे के साये मे निवासरत पारिवारिक सदस्य, सत्यनारयण सेन के मकान में मुख्य गेट के लगने वाली देहल का पत्थर टुट गया व दो कमरों में दीवारों में दरारे गेट के बालसोद क्षतिग्रस्त, पुरूषोत्तम पालीवाल के मकान में दरार आने से मकान मालिक ने एक गेट के हाथोंहाथ निर्माण करवाकर एक पिलर बनवाया है, पर फिर भी खतरा नजर आ रहा है।

Read More सलूंबर में तीन मंजिला मकान की छत पर दिखा पैंथर, ड्रोन से चौकसी

इनका कहना है 
सूचना पर मैं हल्का पटवारी के साथ मोहल्ले में पहुंचा था। आधा दर्जन मकानों व जैन समाज के भगवान के मन्दिर की दीवारों में दरारे व गेट के पत्थर टूटे हुए नजर आए है। बहुत से मकानो में दो-तीन इंच जगह दे रखी है। सभी परिवार निवासरत है, पेयजलापूर्ति के अधिकारी से भी बात की है। हो सकता है, कुछ मोहल्ले में पेयजलापूर्ति में भी समस्या बताई जा रही है। भुमिगत पाइपलाइन क्षतिग्रस्त भी हो सकती है। 
- सत्यप्रकाश शर्मा, सरपंच बांसी ग्राम पंचायत 

Read More पुराने कार बाजारों पर आरटीओ-द्वितीय की कार्रवाई, 100 से अधिक वाहन जब्त

मोहल्ले के मकानो में आए दरारें की सूचना मिली थी। जिस पर मोके पर पहुंचकर सभी जगहों पर पहुंचकर देखा है। मोहल्ले में समस्या होने के बाद भी अभी भी परिवार निवासरत है। इस समस्या से हमारे राजस्व विभाग के कानूनगो व तहसीलदार को अवगत करवा दिया गया है। 
- नारायण चौधरी, हल्का पटवारी राजस्व विभाग बांसी 

Read More इंस्टाग्राम पर नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर के 99.5 के, खाटूश्यामजी के 686 के और सालासर बालाजी के 561 के फॉलोअर्स 

Post Comment

Comment List

Latest News

20 साल बाद सहवाग और आरती की शादी में आई दरार 20 साल बाद सहवाग और आरती की शादी में आई दरार
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और पत्नी आरती अहलावत के बीच तलाक की खबरें आई हैं। ऐसी खबरें...
एएसआई की पत्नी का बंद कमरे में मिला शव, पीहर पक्ष ने पति और दो बेटों पर हत्या का लगाया आरोप
दैनिक नवज्योति का गणतंत्र दिवस क्विज -4 : देखें सभी सवालों के सही जवाब
पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर कार्रवाई : ईडी ने की छापेमारी, बड़ी मात्रा में जमीनों से जुडे दस्तावेेज जप्त
हवा में लहराते हुए पलटी कार, बाइक भी हुई चकनाचूर, एक व्यक्ति का पैर कटकर लटका, गंभीर हालत में जयपुर रेफर
दिल्ली सहित कई राज्यों में फिटजी कोचिंग सेंटर बंद, शिक्षकों ने सैलरी नहीं मिलने पर छोड़ी नौकरी
ट्रक व बस की टक्कर : चालक-परिचालक सहित बस में सवार 21 घायल