लापरवाही: समय से पहले ही उखड़ी सड़क

जगह-जगह पर गड्ढे, फैल रही गिट्टी से राहगीर परेशान

लापरवाही: समय से पहले ही उखड़ी सड़क

आए दिन इस क्षतिग्रस्त सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है। यह सड़क इस वर्ष हुई बारिश से जगह-जगह से सड़क का डामर उखड़ता जा रहा है।

भण्डेड़ा। सार्वजनिक निर्माण विभाग की मानपुरा से वाया भण्डेड़ा होते हुए गुजरियाखेडा तक की लगभग 9 किमी मुख्य डामरीकृत सड़क को बने अभी तीन वर्ष हुए है। इस सड़क में जगह-जगह से डामर उखड़ गया है। सड़क पर उखड़ी गिट्टी से राहगीर सहित वाहन चालक परेशान हो रहे है। संबंधित विभाग द्वारा समय रहते ध्यान देवें व सड़क दुरुस्तीकरण कार्य शुरू हो तो राहगीरों को भी आवाजाही में राहत मिले। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संवेदक से वर्ष-17 सितम्बर 2021 में मानपुरा से वाया बांसी, भण्डेड़ा, सादेड़ा होते हुए गुजरियाखेड़ा तक की मुख्य सड़क का नवनिर्माण कार्य करवाया गया था। जिसमें करोड़ो रुपए खर्चकर सड़क को तैयार कर दिया गया था। जिसकी कार्य गारंटी अवधि 5 वर्ष थी। समयावधि में ही क्षतिग्रस्त हो रही नवनिर्मित सड़क लोगों को परेशानी पहुंचा रही है। आए दिन इस क्षतिग्रस्त सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है। यह सड़क इस वर्ष हुई बारिश से जगह-जगह से सड़क का डामर उखड़ता जा रहा है। तो कुछ जगहों पर बरसाती पानी की एक तरफ से दूसरी तरफ पानी निकासी में रूकावट आने से यहां पर भी सड़क कटी हुई है। ऐसी जगहों पर एक फीट-दो फीट तक पूरी सड़क कटने से गहरे गड्ढे हो गए। इस हाल में यहां से गुजरने के दौरान दोपहिया वाहन चालक असंतुलित होने पर गिरकर चोटिल हो रहे है। आसपास के ग्रामीणों ने पथरीला झींकरा डाल रखा है। पर राहगीर अचानक अपना संतुलन नहीं बिठा पाते है। पर संबंधित विभाग अभी तक इस मुख्य सड़क के जख्मों पर मरहम नहीं लगा रहा है। जो आवाजाही के दौरान आमजन को दर्द दे रही है। संबंधित विभाग समय रहते सुध लेकर इस क्षतिग्रस्त सड़क का उपचार करवाएं तो लोगों को भी आवाजाही में हिचकोले भरते वाहनों से राहत मिले।

क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर युवाओं की पीड़ा
 बरसात से कटी सड़क के गढ्ढों में दोपहिया वाहन गिरने से लोग चोटिल हो रहे है। हिचकोले भरते वाहन क्षतिग्रस्त जगहों पर दम तोड़ रहे है। संबंधित विभाग राहगीरों की इस समस्या को गंभीरता से लेकर जल्द सुध लेवें, तो आवाजाही में भी लोगों को राहत मिले।
- गणेश कुमार गौड़, युवा निवासी भण्डेड़ा 

संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियों के द्वारा बरसात के बाद आकर नही देखा जाता है। निचले कर्मचारी सड़क की मरम्मत को आफत मानकर उच्चाधिकारियों को मौका स्थिति से स्पष्ट रूप से समय पर अवगत नही करवाते है। जो राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। जिम्मेदार मानपुरा वाया भण्डेड़ा से गुजरियाखेड़ा तक बनी डामरीकृत सड़क की सुध लेकर हिचकोले भरी डगर से राहत दिलावें।
- विष्णु कुमार पंचोली, युवा निवासी भण्डेड़ा  

संबंधित विभाग द्वारा संवेदक से इस सड़क को बनाए अभी तीन वर्ष हुए है। समयावधि में ही चल रही है। विभाग संबंधित संवेदक द्वारा जर्जर सड़क की मरम्मत जल्द करवाई जाए। ताकि राहगीरों का दुर्घटना से बचाव हो सके।
- अवि कुमार जैन, युवा निवासी बांसी

Read More आमजन को निर्बाध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का काम हो, याातायत व्यवस्था के लिए सरकार कर रही काम : भजनलाल

सड़क उखड़ रहे डामर की जगह पर भारी वाहन को साइड देने पर दोपहिया वाहन चालक का उखड़ी सड़क से संतुलन बिगड़ जाता है। वह दुर्घटना का शिकार हो जाते है। संबंधित विभाग को इस क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में ध्यान होते हुए भी मरम्मत नही करवाई जा रही है। जो आवाजाही के दौरान लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। संबंधित विभाग जल्द सुध लेकर इस मुख्य सड़क को ठीक करवाएं।  
- दीपक कुमार सैन, युवा निवासी भण्डेड़ा

Read More कारपेंटर बनकर 40 हजार के इनामी अपराधी तस्कर को ट्रेन में पकड़ा, दिन में लकड़ी और रात को करता था नशे का कारोबार

मानपुरा से वाया बांसी-भण्डेड़ा- गुजरियाखेड़ा तक बनी सड़क की हालत अधिक बारिश के कारण बहुत खराब हो गई है। जगह-जगह डामर उखड़कर गिट्टी फैली हुई है। इस मार्ग पर गढ्ढे हो रहे है, जिनके कारण आएं दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। अधिकारियों को कही बार जानकारी दे दी, लेकिन हालात जस के तस बने हुए है। जबकि यह मार्ग व्यवसाय की दृष्टिकोण से मुख्य मार्ग है, लोगों की सबसे ज्यादा आवाजाही रहती है। पर हिचकोले भरी डगर से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। संबंधित विभाग जल्द सुध लेकर इस मुख्य मार्ग पर गढ्ढों से राहत दिलाए।
- अवधेश कुमार अग्रवाल, युवा निवासी बांसी

Read More परिवार के बाहर रहने पर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम

इनका कहना है 
सड़क के बारे में जानकारी मिली है। जहां-जहां सड़क की मरम्मत की जरूरत है, वहां जल्द ही पेचवर्क करवाया जाएगा। 
- रामरतन नराणिया, एईएन पीडब्ल्यूडी नैनवां

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर (एनएलयूजे) में आयोजित दो दिवसीय वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 "भारत में कानूनी शिक्षा का भविष्य" विषय...
केजरीवाल पंजाब सरकार का पैसा लूटकर रोज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करते हैं : रवनीत सिंह बिट्टू
चीन का दौरा कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रम्प, जिनपिंग से फोन पर की बात 
इजरायल के पास गाजा में युद्ध में लौटने का अधिकार बरकरार, नए तरीकों से ऐसा करेंगे : नेतन्याहू
परिवार के बाहर रहने पर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
अब पाकिस्तान के आम लोग घर में पाल सकते हैं शेर, चीता और टाइगर, 50,000 रुपए देकर लेना होगा लाइसेंस
भजनलाल सरकार ने पूरे नही किए वादे, सेवादल की बढ़ी जिम्मेदारी : डोटासरा