असर खबर का - जिम्मेदारों ने ली सुध, जलदाय विभाग ने सीसी सड़क को किया दुरूस्त

अब राहगीरों व मोहल्लेवासियों को मिलेगी राहत

असर खबर का - जिम्मेदारों ने ली सुध, जलदाय विभाग ने सीसी सड़क को किया दुरूस्त

इस समस्या को दैनिक नवज्योति संवाददाता ने गंभीरता से लेते हुए प्रमुखता समाचार लिखें है। तब जाकर जनता को राहत मिली है।

भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा राइजिंग लाइन बदलने के दौरान खोदी गई सड़क लगभग बीस रोज बाद भी दुरूस्त नही किया गया था।  इस समस्या को लेकर 20 जनवरी के दैनिक नवज्योति अंक में मुख्य सड़क की खुदाई करके भूल गया जलदाय विभाग...इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करके मुख्य सड़क पर राहगीरों व मोहल्लेवासियों की समस्या को उजागर किया गया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग के जिम्मेदारों ने सुध ली है। जलदाय विभाग ने संवेदक द्वारा खोदी गई सड़क को दुरूस्त किया गया है। अब यहां से गुजरने वाले राहगीरों, वाहन चालकों सहित मोहल्लेवासियों को राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार बांसी में जलदाय विभाग की देई रोड पर पेयजलापूर्ति पानी की टंकी को भरने वाली राइजिंग लाइन लंबे समय से ही क्षतिग्रस्त हो रही थी। जो पानी पर्याप्त मात्रा में टंकी में नही पहुंच पा रहा था। जिससे चार जोन के मोहल्लों में पेयजलापूर्ति बाधित हो गई थी। तत्कालीन समय जिसे जलदाय विभाग ने बस स्टैण्ड़ से देई रोड़ पर लगभग 50 मीटर राइजिंग लाइन के लिए गौरवपथ की सीसी सड़क में होने से विभाग ने क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त करने के लिए मुख्य सड़क की खुदाई की गई थी। संबंधित विभाग ने राइजिंग लाइन बदलवाकर पेयजलापूर्ति सुचारु रूप से करवा दी। मौके पर पचास मीटर की खोदी सड़क में मिट्टी डालकर इतिश्री करके बिसर गए थे।

इससे यहां पर मिट्टी की जगह पर भारी वाहन धंस रहे थे। जो अन्य वाहन लाकर मौके से निकाला जा रहा था। वही मोहल्ले में भी कीचड़ से गंदगी हो रही थी। जिससे पैदल राहगीर सहित दोपहिया वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को दैनिक नवज्योति संवाददाता ने गंभीरता से लेते हुए प्रमुखता समाचार लिखें है। तब जाकर जनता को राहत मिली है। 

नवज्योति को दिया धन्यवाद
 दुकानदार कमल कुमार बंड, हैमराज सैनी, स्थानीय बाशिंदे शुभम कुमार चौहान, पुजारी हनुमान शर्मा, दुगार्लाल सैनी आदि ने दैनिक नवज्योति को प्रमुखता से आवाज उठाने के लिए प्रशंसा की है एवं धन्यवाद दिया है। जो उनकी समस्या का जल्द निवारण हुआ है। अब जाकर मोहल्ले में कीचड़ व वाहन धंसने की समस्या से राहत मिलेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें
डॉ. माथुर ने बताया कि होली का आनंद सुरक्षित तरीके से लेने के लिए हमें रासायनिक रंगों से बचकर प्राकृतिक...
एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग
अपने गांव लौट रहे युवकों की कार पलटने से हुआ हादसा, 4 की मौत, 2 घायल