पुलिया पर गड्ढे बन रहे हैं दुर्घटनाओं का सबब

जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे

पुलिया पर गड्ढे बन रहे हैं दुर्घटनाओं का सबब

तैयार होने के 6 माह में ही बूंदी-इंद्रगढ़ मार्ग की पुलिया बदहाल।

लाखेरी। बूंदी-इंद्रगढ़ मार्ग पर छह माह पूर्व बनी पुलिया पर गड्ढे हो गए है। जो हादसे का कारण बने हुए है। गड्ढों के कारण राहगिरों को आवाजाही में खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। हर रोज आवाजाही करने वाले परेशान है कि कब उन्हें इनसे मुक्ति मिलेगी। दूसरी ओर जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग जानकार भी अनजान बना हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शहर में लक्ष्मी विहार और शिवनगर कॉलोनी को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए रामधन चौराया,बूंदी-इंद्रगढ़ मार्ग निजी कॉलेज के पास नगर पालिका लाखेरी ने पुलिया का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने गत छह माह पूर्व  निर्माण कराया था। पीडब्ल्यूडी की अनदेखी के चलते पुलिया के दोनों साइड के छोरों पर गड्ढे होने बाइक सवार दुर्घटना घटित हो रहे हैं। लक्ष्मी विहार कॉलोनी व रामधन चौराहा के लोगों ने बताया कि जहां पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा ने कार्य करते समय पुलिया पर कहीं कामियां छोड़ रखी है। इस दौरान विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। उनके द्वारा कहा गया था कि ठेकेदार द्वारा पुरा कार्य किया जाएगा। कार्य करने दौरान यातायात डायवर्ट करने दौरान वाहन चालक और शहर वासियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था। इसके उपरांत भी पुलिया का कार्य सही नहीं होने से पुलिया के एक छोर पर गड्ढे हो रहे हैं। 

इन गड्ढों से जहां वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ है।  रात्रि के समय अंधेरे में गड्ढे नजर नहीं आने से बाइक सवार अपने परिवार के साथ दुर्घटना घटित हो चुके हैं । इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पुलिया के पास ही मैरिज गार्डन व होटल निजी कॉलेज, स्कूल होने के चलते काफी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। समारोह में जाने के दौरान गड्ढों की वजह से कोई बाईक चालक दुर्घटना घटित होने पर आयोजन वाले परिवार को भी समस्या का कारण बन जाता है। वहीं दूसरी और निजी कॉलेज  जाने वाले छात्राओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। गड्ढों में कहीं बाहर पानी होने की वजह से वाहन के गड्ढे से गुजरने पर किचड़ उछलकर छात्र-छात्राओं के कपड़ों पर लग जाता है। इस वजह से विद्यालय नहीं जा पाए उन्हें वापस घर जाकर अपने एक कपड़े चेंज कर कॉलेज पर आना पड़ता है। लोगों ने सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुए गड्ढों को सही कराने की मांग की ताकि जनता को राहत मिल सके। 

क्षेत्रवासियों का यह है कहना
बूंदी-इंद्रगढ़ पुलिया बनने के छह माह में ही बदहाल हो गई है। पुलिया पर हो रहे गड्ढों से आमजन की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। जल्द समस्या का समाधान हो तो आमजन को राहत मिल सकता है। 
- सुरेश कुमार वर्मा, एडवोकेट लाखेरी

पुलिया पर गड्ढों की वजह से बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे है। संबंधित विभाग को अवगत करा दिया है लेकिन उसके बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। 
- हरिओम वर्मा, व्यापारी

Read More दीया कुमारी ने प्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, कहा - सेतु का काम कर रहा है भारत को जानिए कार्यक्रम  

हर रोज पुलिया से अपना हाथ ठेला लेकर पतासी बेचने के लिए जाता हूं। लेकिन गड्ढों की वजह से कई बार ठेला गड्ढें में फंस जाता है। वहां से गुजरने के दौरान आसपास के लोगों की मदद लेना पड़ता है।
- भगवान दास राठौर, पतासे बेचने वाला

Read More बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है समाज और राष्ट्र का भविष्य : जूली

लिया पर सबसे अधिक समस्या रात के समय होती है। जब लाइट चली जाती है तो अंधेरे में गड्ढे नजर नहीं आते और दुर्घटना घटित हो जाती है। इस प्रकार सप्ताह में दो-चार दुर्घटनाएं हो जाती है। प्रशासन ध्यान दें और गड्ढों को सही कराया जाए। 
- हेमंत सोनी, भाजपा नेता

Read More जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फेस्ट में हुई 61 फिल्मों की स्क्रीनिंग

इनका कहना है पुलिया पर गड्ढें होने की जानकारी मिली है। जल्द ही पुलिया पर गड्ढों को ठीक करवाया जाएगा। 
- पीआर मीणा, अधिशाषी अभियंता, पीडब्ल्यूडी लाखेरी

Post Comment

Comment List

Latest News

मंडल चुनाव के बाद अपील समिति की बैठक : चार मंडलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे, 25 चुनाव प्रभारी को आपत्तियों पर नोटिस  मंडल चुनाव के बाद अपील समिति की बैठक : चार मंडलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे, 25 चुनाव प्रभारी को आपत्तियों पर नोटिस 
25 जिला इकाइयों के मंडल चुनाव प्रभारी को मिली आपत्तियों के बाद नोटिस जारी करके आपत्तियों पर अपना स्पष्टीकरण देने...
लोकतांत्रिक राजनीति संवाद पर पनपती है और संवाद के बिना अभिव्यक्ति अधूरी है : धनखड़
वापस से मुद्रित पाठ्यपुस्तकों लाने के लिए 900 करोड़ रुपए किए आवंटित
सोना 300 रुपए और चांदी 200 रुपए महंगा
रिटायर आर्मी जवान की वृद्ध पत्नी और बेटी के साथ मारपीट
महाकुंभ कल्पवास, एक माह तक गंगा किनारे रेत में करते हैं आराधना
अमेरिका में आज से ट्रम्प कार्ड, 47वें राष्ट्रपति के तौर पर लेंगे शपथ