दो ग्राम पंचायतों के बीच भंवर में फंसी कीचड़ भरी राह
सादेड़ा और मरां ग्राम पंचायत की लिंक सड़क का हाल
स्कूली बच्चों सहित राहगीरों ने आधे घंटे जताया आक्रोश।
भण्डेड़ा। दो ग्राम पंचायतों के क्षेत्र में रामगंज से भण्डेड़ा के बीच की दो किमी की ग्रेवल सड़क बदहाल हो रही है। इस मार्ग पर जगह-जगह हो रहे गड्ढों में इन दिनों भी मावठ का बरसाती पानी भरने से गहरा कीचड़ फैल रहा है। इसी से होकर स्कूल आवाजाही वाले विद्याथियों को सर्दी के इस मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को राहगीर सहित स्कूली बच्चों का सब्र टूट गया। दरअसल यह दो किमी की सड़क सादेड़ा ग्राम पंचायत और मरां ग्राम पंचायत की सीमा के बीच बनी है। बदहाल सड़क की इस समस्या से परेशान स्कूली बच्चों सहित राहगीरों ने मौके पर खड़े होकर संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आधे घंटे तक आक्रोश जताया गया है। दोनों ग्राम पंचायतों की की अनदेखी को जनता भुगत रही है। जानकारी के अनुसार दो ग्राम पंचायतों के दो गांवों की लिंकिंग सड़क है। सादेड़ा ग्राम पंचायत के अधीन भण्डेड़ा व मरां ग्राम पंचायत के अधीन रामगंज गांव है। जो अभी तक लिंकिंग सड़क पर झींकरा व डामरीकरण सड़क की बाट जोह रही है। इस रुट को लेकर दोनों पंचायत सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौन बैठे हुए है।
जनता की समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई है। सोना गुर्जर, कविता गुर्जर, पूजा गुर्जर, रामशाही बैरवा, कविता गुर्जर, रामवीर बैरवा आदि ने बताया कि लिंकिंग मार्ग की समस्या को लेकर मौके पर पहुंचकर आक्रोश जताया है। रामगंज गांव से उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए लगभग चालीस-पचास स्कूली बच्चे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भण्डेड़ा आते है। विद्यालय आने की दो किमी की ग्रेवल सड़क है। जो बरसात के समय भी पंचायत ने सड़क पर हो रहे गहरे गढ्ढों में झीकरा भी नहीं डाला गया था। जो बारिश के समय भी एक से डेढ़ फ ीट कीचड़ से आनाजाना पड़ा है। इस सर्दी के मौसम में भी बारिश हो जाने से फि र इस सड़क के गढ्ढों में पानी भरने से जगह-जगह काफ ी तादाद में कीचड़ हो गया है। जो अभी भी हो रहा है। एक बार मध्यम दर्जे की बारिश होते ही लंबे समय तक सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इससे हर रोज स्कूल आवाजाही करते है, जो ग्रेवल के दोनों तरफ बबूल की टहनियां सड़क पर ही झुकी हुई रहती है। इनसे बचने के लिए कीचड़ में फि सल जाते है व यूनिफ ार्म गंदी हो जाती है।
स्कूली बच्चे सहित पैदल राहगीर चोटिल तक हो जाते है। इस हाल में इस राह से बचने के लिए रामगंज से बांसी फि र बांसी से भण्डेड़ा आना पड़ता है। जो यह राह सात किमी आना सात किमी जाना हर रोज की कुल 14 किमी की भागादौड़ी होती है। इस समस्या को लेकर पहले भी ग्राम पंचायतों को बताने पर उस समय बारिश चलने की आड़ लेकर केवल आश्वासन दिया गया था। मगर बारिश का समय निकले दो महिने से भी अधिक समय गुजर गया है। मगर विभाग ने अभी तक भी इस लिंकिंग सड़क पर झीकरा नही डलवाया है। हर वर्ष झींकरा भी समय पर फैला दिया जाए तो हमें इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। अब मजबूर होकर अपने अभिभावकों को साथ लेकर सड़क पर उतरना पड़ेगा। इस दौरान किसी भी तरह की घटना घटित हुई तो यह जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। क्षेत्रवासियों ने जल्द समस्या समाधान की मांग की है।
इक्कीसवीं सदीं में भी नहीं बनी सड़क
केंद्र व राज्य सरकार सड़कों का जाल बिछा रही हो पर क्षेत्र में एक लिंकिंग मार्ग जो दो ग्राम पंचायतों के दो गांवों के लिए कनेक्टिविटी है। वह अभी तक डामरीकृत सड़क को तरस रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी व जिम्मेदार अधिकारी भी इस रुट को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है। जो बरसाती दिनों में कीचड़ की भरमार व सड़क सीमा के बबूल जनता को पीड़ा देते है। यह ग्रेवल सड़क समय पर झींकरा को भी तरस रही है। आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी यह भण्डेड़ा-रामगंज लिंकिंग मार्ग उपेक्षा का शिकार हो रहा है। इक्कीसवीं सदीं में भी यह लिंकिंग सड़क अभी तक ग्रेवल सड़क में रुपांतरित है। जो क्षेत्रीय जनता को काफ ी परेशानी पहुंचा रही है। लोगों की समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई है।
विद्यार्थियों ने कीचड़ और बबूल की झाड़ियों से हो रही परेशानी बयां की
स्कूल की दो किमी सड़क बारिश होते ही दस किमी दूरी जैसे हाल हो जाते है। हमें एक-दूसरे को पकड़कर राह पार करना पड़ता है। इसमें भी सड़क के दोनों तरफ के बबूलों की टहनियों से बचाव करके गुजरना पड़ता है। मरां ग्राम पंचायत ने केवल आश्वासन ही देते आ रहे है, मगर वैकल्पिक रूप में इस राह में झीकरा नही बिछाया जा रहा है। जिसका हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जल्द इस समस्या का समाधान हो तो राहत मिलें।
- सोना गुर्जर, कक्षा बाहरवीं छात्रा
बारिश के समय ग्राम पंचायत ने बरसात जारी रहने की आड़ लेकर बाद में झीकरा डालने को बोला गया था। बारिश को रुके तीन महिने गुजर गए है। मगर अभी तक इस सड़क के गड्ढों में झीकरा नहीं डाला गया है। जल्द ग्राम पंचायत ने इस कीचड़भरी राह को आसान नहीं किया गया तो अभिभावकों को साथ लेकर बांसी-कालानला मुख्य मार्ग या भण्डेड़ा-सादेड़ा मुख्य मार्ग पर जाम लगाने को मजबूर होना पड़ेगा। संबंधित विभाग जल्द इस समस्या का समाधान करवाएं तो राहत पहुंचे।
- कविता गुर्जर, कक्षा बाहरवीं छात्रा
इस समय सर्दी का मौसम है। क्षेत्र में मावठ की बारिश हो चुकी है। स्कूल तक आने वाली दो किमी सड़क में जगह-जगह पर कीचड़ के गड्ढे बने हुए है। ऊपर से बंबूल की टहनियां सड़क पर आ जाती है। ऐसे हाल में स्कूल के लिए पैदल आते जाते है जो कीचड़ से बचे तो बबूलों की झाड़ियों से नही बच पाते है। पंचायत से कहते है तो झींकरा डलवा देंगे। मगर अभी तक कुछ नहीं किया गया है। सड़क पर झीकरा नही डाला गया तो हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
- पूजा गुर्जर, कक्षा बाहरवीं छात्रा
उच्च शिक्षा पाने के लिए नजदीकी विद्यालय में राउमावि भण्डेड़ा में प्रवेशित है। मगर हर वर्ष बारिश होते ही इस दो किमी की सड़क पर कीचड़ की भरमार से बचते है तो 14 किमी आना जाना पडता है। हम पैदल आवाजाही करते है। इस सफर को तय करने में हम घर पहुंचने पर पढाई का समय नही मिल पाता है। उच्च शिक्षा पाना मुश्किल हो गया है। इस ग्रेवल की सड़क पर हम केवल झीकरा की मांग कर रहे है। मगर हमारी समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिम्मेदार ध्यान दे तो लिंकिंग राह में आवाजाही आसान हो पाएं।
- रामशाही बैरवा, कक्षा नवी छात्र
गांव में शिक्षाग्रहण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए पास के विद्यालय भण्डेड़ा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नजदीकी में पड़ता है। मगर यह दो किमी की सड़क पर संबंधित विभाग बारिश के समय से पहले ही झीकरा डाल दे तो हम लगभग चालीस से अधिक स्कूली बच्चों को बारिश होते ही इस राह पर कीचड़ से भरी सड़क सामना नहीं करना पड़े। मगर अब भी कीचड़ को दुरूस्त नही किया गया तो आगामी दिनों में सड़क पर जाम लगाया जाएगा।
- कविता गुर्जर, कक्षा बाहरवीं छात्रा
ग्राम पंचायत हमारी समस्या को गंभीरता से नही देख रहा है। बारिश से हुए सड़क के गड्ढ़ों से एक रोज संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि भी आवाजाही करके देखे तो हमारी समस्या का संज्ञान हो। हर रोज सामना कर रहे है। इसे अब जल्द दुरूस्त नही किया गया तो अब सड़क पर जाम ही लगाना पडेगा। हमें इसके लिए संबंधित विभाग मजबूर कर रहा है। जल्द समस्या का निराकरण हो तो राहत मिलें।
- रामवीर बैरवा, कक्षा नवीं छात्र
भण्डेड़ा से रामगंज लिंकिंग मार्ग पर शॉर्टकट की वजह से क्षेत्रीय राहगीरों सहित रामगंज के स्कूली बच्चे उच्च शिक्षा अध्ययनार्थ आवाजाही करते है। पर इस रुट पर एक मध्यम दर्जे की बारिश में ही कीचड़भरी डगर हो जाती है। दो ग्राम पंचायतों की सीमा में यह लिंकिंग मार्ग है। जल्द जिम्मेदार ग्राम पंचायतें ध्यान देवें तो जनता की राह आसान हो सकें।
- गणेश कुमार गौड़, युवा भण्डेड़ा निवासी
क्षेत्रीय स्कूली बच्चों सहित राहगीरों की समस्या जायज है। हमने इस ग्रेवल को नरेगा में जुड़वा दिया है। मगर यह मनरेगा कार्य गर्मी के समय ही होगा। वर्तमान समय की समस्या का समाधान को लेकर विकल्प व्यवस्था के लिए जहां अधिक गढ्ढे व कीचड़ है। वहां पर झीकरा डलवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को इस परेशानी से बचाने का पुरा प्रयास कर रहे है। जल्द इस समस्या के लिए निवारणार्थ प्रयास जारी है।
- बीना बाई मीणा, सरपंच
ग्राम पंचायत मरां
भण्डेडा-रामगंज लिंक रोड को लेकर छात्र-छात्राओं की समस्या जायज है। सादेड़ा ग्राम पंचायत की सीमा में जहां-जहां गड्ढे हो रहे है। उनमें जल्द ही झींकरा डलवा दिया जाएगा।
- कैलाश सैनी, सरपंच ग्राम पंचायत सादेड़ा
Comment List