अरनेठा से करवाला की झोपड़ियां तक सड़क बदहाल, राहगीर परेशान

खराब हुई सड़क का निर्माण करने की मांग

अरनेठा से करवाला की झोपड़ियां तक सड़क बदहाल, राहगीर परेशान

कस्बे के अरनेठा से करवाला की झोपड़ियां तक की सड़क एक साल से बदहाल है। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने इस खराब हुई सड़क का निर्माण करने की मांग की हैं।

अरनेठा। कस्बे के अरनेठा से करवाला की झोपड़ियां तक की सड़क एक साल से बदहाल है। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने इस खराब हुई सड़क का निर्माण करने की मांग की हैं।  ग्रामीणों ने बताया पिछले एक साल से सड़क बुरी तरह खराब हो रही हैं। आवागमन में आमजन को बुरी तरह परेशानी आ रही हैं । बारिश का मौसम चल रहा हैं  ऐसे में समस्या और गंभीर हो गई हैं। बच्चे,बड़े, बुजुर्ग,महिलाएं, सरकारी एवमं गैर सरकारी कार्मिक,एम्बुलेंस आदि को बुरी तरह टूटी हुई सड़क ने अत्यंत पीड़ा हो रही हैं ।

ग्रामीणों ने विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने का आग्रह किया हैं । ग्रामीण रामपाल सुमन ,मोहन लाल सामरिया , राजेंद्र खींची, घनश्याम मालव, नरेंद्र गोतम, हरिओम मालव ,  दीपक सुमन, प्रभुलाल मालव ,महेश योगी, मूलचंद मालव, गिरिराज गुप्ता, हरिओम सोनी, जितेंद्र सुमन, सत्यनारायण कश्यप ,ओम प्रकाश मीणा, बृजमोहन महावर ,आनंद सैनी,कन्हैयालाल मेघवाल, रामचंद्र महावर, महावीर महावर,हंसराज बैरवा, छीतरलाल बैरवा, भंवर लाल सुमन, जगदीश गोत्तम, मुकेश वैष्णव,चतुर्भुज श्रृंगी,नरेश सैनी,  सुरेंद्र सुमन,सुरेश महावर आदि ने इस समस्या को दूर करने की मांग की है।

 इनका कहना हैं
 सड़क बुरी तरह खराब हो गई हैं। 10 मिनिट के रास्ते में आधा घंटा लग रहा हैं। रोज ड्यूटी पर आते हैं। समय पर पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता हैं । आने जाते समय खराब सड़क से दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता हैं। उचित उपाय होना जरूरी हैं।
 -ओम प्रकाश मीणा, रेलवे गेट नंबर 120 अरनेठा

पिछले एक वर्ष से देख रहे हैं। आमजन लगातार परेशान हैं। विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को आमजन की समस्या को देखते हुए कोई ठोस कदम उठाना अनिवार्य हो गया हैं।
-हरिओम मालव, ग्रामीण अरनेठा
 
 यह सड़क  किसी भी योजना में कवर नहीं हो पा रहा हैं। केंद्र सरकार की एक योजना है। सीआरआईएफ उसमें इतने पैसे नहीं मिलते रहे थे। इस्ां वर्ष उसमें भी आने की संभावना थी लेकिन अब नहीं है। एक नंबर पर इसका प्रस्ताव भेज  रखा है। दूसरा इसको स्टेट हाईवे भी घोषित करवा लिया है। उसके पोर्शन  में ह्नुतिया की तरफ से आ रहा है।  पुल भी बन जाएगा और रोड भी बन जाएगा लेकिन जो ट्रैफिक की श्रेणी है उसमें ट्रैफिक कम है । इस साल यह नहीं मिल पाया। लबान माखीदा को इस बार मिला । तीसरा हमे भी केवल एक विधानसभा पर केवल 2 करोड़ ही मिलता हैं। उसमे केवल छोटी छोटी सड़के ही हो पाती हैं ।अब केवल ग्रामीण या जनप्रतिनिधि पीडब्लूडी मंत्री या मुख्यमंत्री से मिले वो चाहे तो कुछ कर सकते हैं ।
-वी के जैन, एसई पीडब्लूडी 

Post Comment

Comment List

Latest News

‘बेटी बचाओ’ के नाम पर बेटियों के साथ हो रहा छलावा, खड़गे ने कहा- सुरक्षा के लिए आवंटित राशि का प्रचार में हो रहा इस्तेमाल  ‘बेटी बचाओ’ के नाम पर बेटियों के साथ हो रहा छलावा, खड़गे ने कहा- सुरक्षा के लिए आवंटित राशि का प्रचार में हो रहा इस्तेमाल 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का ‘बेटी बचाओ नारा’ देश...
गोविन्द डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना : बाजरे की खरीद एमएसपी पर नहीं होना किसानों के साथ कुठाराघात, अधिकारों को छीनना भाजपा की नीति
अभिमन्यु पूनिया का भजनलाल सरकार पर हमला : जीते हुए विधायकों को विधायक नहीं मान रहे सीएम, हारे हुए प्रत्याक्षियों को दे रहे तवज्जो 
जलगांव में बडा हादसा : पैसेंजर्स ट्रैक पर खड़े यात्रियों को ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत, 40 घायल
केजरीवाल सरकार ने किया 382 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य घोटाला, भ्रष्टाचार के बारे में बता रही कैग रिपोर्ट : माकन
बाल वाहिनियों पर विशेष अभियान : नियम विरुद्ध वाहनों पर होगी कार्रवाई, बच्चों के जीवन से खिलवाड़ पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया कदम
दिल्ली-बठिण्डा रेलसेवा का अब भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव