अधिकारियों की अनदेखी का खामीयाजा भुगत रहे विद्यार्थी, दो माह से बंद पड़ा स्कूलों में काम

राजकीय विद्यालय में दो महिने से बंद पड़ा कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य

अधिकारियों की अनदेखी का खामीयाजा भुगत रहे विद्यार्थी, दो माह से बंद पड़ा स्कूलों में काम

गौरलब है कि मांडा योजना के तहत 20 लाख रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य अक्टूबर,नवम्बर माह पहले शुरू हुआ था

डाबी। गौरलब है कि मांडा योजना के तहत 20 लाख रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य अक्टूबर,नवम्बर माह पहले शुरू हुआ था। लेकिन काफी समय से निर्माण कार्य बंद है। ऐसे में स्कूली विद्यार्थियों को खुले मैदान में बिठाकर अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है। जिससे काफी परेशान होना पड़ रहा है।  स्थानीय ग्रामीण सुरेश सुवालका सुगन भील संजय मेवाड़ा जिला परिषद सदस्य सीमा बाई भील ने बताया कि ग्राम पंचायत धनेश्वर में कक्षा-कक्ष की आवश्यकता को लेकर स्कूल स्टाफ ने अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन देकर विद्यालय में दो कक्षा-कक्ष बनवाने की मांग रखी। मांडा योजना के तहत 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर विद्यालय में दो कक्षा कक्ष निर्माण कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। ठेकेदार मुरली मनोहर नागर ने काम काज शुरू किया, लेकिन वर्तमान में 2 महिने से काम बंद है। जिसको लेकर हमने विकास अधिकारी तालेडा को भी अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए स्कूल परिसर में प्रर्याप्त जगह नहीं होने से खुले मैदान में और जर्जर कक्षा कक्षों में बैठना पड़ रहा है। पांच माह पहले शुरू हुआ काम, तीन माह चला, दो माह से बंद सरकार ने विद्यार्थियों को कक्षा-कक्ष की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बजट दिया, लेकिन उसके बाद भी अधिकारी समय पर काम नहीं करवा पा रहे हैं। धनेश्वर ग्राम पंचायत के क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूलों में दी कक्षा कक्ष निर्माण होने थे, लेकिन दो माह से इन स्कूलों में काम बंद पड़ा है। इधर अधिकारियों को विद्यार्थियों की इन परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। जिम्मेंदार अधिकारियों ने इसके लिए अभी तक एक भी कार्रवाई नहीं की है।

मैंने ग्राम पंचायत के कार्यकारी अधिकारी से बात की है, जिसने बताया की काम चालू था, लेकिन सात-आठ दिन से काम बंद है। ठेकेदार को काम करने वाले मजदूर नहीं मिलने से काम बंद पड़ा हुआ था, आज ही ठेकेदार मुरली नागर ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए रेत सीमेंट ईट मंगवाई है, कल से फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 
- नीता पारीक, विकास अधिकारी तालेड़ा। 

कारीगर के डिलेवरी हुई थी जिसमे बच्चा बीमार होने पर कोटा इलाज गया है। जिसकी वजह से काम बंद पड़ा था। हमने निर्माण कार्य जारी रखने के लिए सामग्री उपलब्ध करवा रखी है। वहीं निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें ईट को उठा कर डाला जा रहा है।
- मुरली मनोहर नागर, ठेकेदार । 

ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। करीब दो माह से काम बंद पड़ा है। जिससे कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हमने विकास अधिकारी को भी समस्या से अवगत कराया है। दो माह से पूरी तरह काम बंद पड़ा है। शिकायत करने पर अभी ईंट रेत डाली गई है, जिसको ताजा निर्माण कार्य चलना बता रहा है। जो बिल्कुल झूठ है, दो माह से कोई भी निर्माण कार्य नहीं चल रहा था। 
- सुरेश सुवालका, सुगन भील, संजय मेवाडा, जिला परिषद सदस्य सीमा बाई भील स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि । 

Read More जयपुर के बांधों में मॉनसून मेहरबान, बारिश का आंकड़ा 2159 MM के पार

Post Comment

Comment List

Latest News

नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज नई दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी रुकवाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना : 8 मिनट फ्री, फिर 50 से 500 तक चार्ज
रेल यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पिक-अप एवं ड्रॉप-ऑफ (उतारने या बिठाने)...
सोना और चांदी धड़ाम, इजरायल और ईरान में सीजफायर से टूटा बाजार 
जयपुर में लग्जरी लाइफ के लिए करते थे बाइक चोरी, दो शातिर गिरफ्तार
एलएसजी शासन सचिव रवि जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, योजनाओं और जमीनी चुनौतियों की ली जानकारी
विशाखापत्तनम में लॉरी ने वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल
सवाईमाधोपुर नगर परिषद सभापति पद का कार्यकाल 60 दिवस बढ़ाया, डीएलबी निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव ने जारी किया आदेश
विभाग का एक्शन, नकली खाद बेचने वाली सहकारी समितियों पर होगी कार्रवाई