अभ्युथानम फाउंडेशन द्वारा समस्या समाधान होने पर किया आभार व्यक्त
राजकीय अस्पताल की पार्किंग फ्री करने पर जिला कलेक्टर का आभार प्रकट किया
संस्था के संस्थापक लोकेश शर्मा भांकरी ने बताया कि हॉस्पिटल में पार्किंग फ्री करने को लेकर ज्ञापन के माध्यम से दौसा कलेक्टर को अवगत करवाया था।
दौसा। अभ्युत्थानम फाउंडेशन की टीम द्वारा दौसा कलेक्टर का स्वागत किया गया। संस्था के संस्थापक लोकेश शर्मा भांकरी ने बताया कि हॉस्पिटल में पार्किंग फ्री करने को लेकर ज्ञापन के माध्यम से दौसा कलेक्टर को अवगत करवाया था। कलेक्टर ने इस विषय पर संज्ञान लेकर राजकीय अस्पताल की पार्किंग फ्री करवाई। पार्किंग फ्री करवाने पर कलेक्टर का पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया। फाउंडेशन के सह संस्थापक इकराम बिसायती ने बताया की संस्था द्वारा ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या को लेकर अवगत करवाया जा चुका है, जिस पर जिला कलक्टर द्वारा इस समस्या का समाधान किया गया जिसके लिए संस्था ने आज धन्यवाद ज्ञापित किया l इस दौरान अजीत सिंह, सीताराम मीना चौरड़ी, विक्रम मीना, रोहित मीना, विशाल जोशी, भूपेश जांगिड़, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comment List