1.75 लाख की घूस लेते विद्युत निगम का एसई और टेक्नीशियन ट्रैप, कर्मचारी को बहाल करने के बदले मांगी थी 2 लाख की राशि
एसीबी ने उसे दबोच कर इससे रिश्वत राशि बरामद कर ली
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर डिस्कॉम धौलपुर के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा और टेक्नीशियन-प्रथम नरेंद्र कुमार को परिवादी से 1 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधीक्षण अभियंता ने अपने अधीनस्थ टेक्नीशियन के साथ मिलकर एक कर्मचारी को निलंबन से बहाल करने की एवज में दो लाख रुपए की मांग की थी।
धौलपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर डिस्कॉम धौलपुर के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा और टेक्नीशियन-प्रथम नरेंद्र कुमार को बुधवार परिवादी से 1 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधीक्षण अभियंता ने अपने अधीनस्थ टेक्नीशियन के साथ मिलकर एक कर्मचारी को निलंबन से बहाल करने की एवज में दो लाख रुपए की मांग की थी।
एसीबी निरीक्षक जगदीश भरद्वाज ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद टेक्नीशियन-प्रथम नरेंद्र कुमार ने परिवादी को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय धौलपुर बुलाकर 1 लाख 75 हजार रुपए ले लिए, तभी एसीबी ने उसे दबोच कर इससे रिश्वत राशि बरामद कर ली। एसीबी ने आरोपी से रिश्वत राशि प्राप्त होने का अधीक्षण अभियंता को फोन कराया गया। इसके बाद अधीक्षण अभियंता को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Comment List