अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह, मुख्यमंत्री गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह, मुख्यमंत्री गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

मेरा दस साल पुराना सपना पूरा- गहलोत

जयपुर। मेरा दस साल पुराना सपना आज पूरा हुआ है,ये कहना है  प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत का। सीएम गहलोत डॉ. भीम राव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल में शुरू की गई, अम्बेडकर और पत्रकारिता यूनिवर्सिटी की चर्चा की साथ ही कहा कि पिछली सरकार में इनको बंद कर दिया गया।  गहलोत ने कहा कि हिंदुस्तान में कोई यूनिवर्सिटी खुलकर कभी बंद नहीं हुई, लेकिन राजस्थान में ऐसा हुआ। लेकिन  अभी यूनिवर्सिटी बंद करने के कारणों का पता नहीं लगा।  इसके आगे गहलोत ने कहा कि आज उनका ये सपना पूरा हुआ है शायद इस सपने को पूरा करने के लिए ही उनको तीसरी बार जनता ने सीएम बनाया है।

गहलोत ने कहा कि उनके समाज से प्रदेश में एक ही विधायक है जो कि वो खुद है, लेकिन 36 कौम हमेशा उनके साथ रही है।
उधर, इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर देव स्वरूप के कार्यशैली की भी सीएम गहलोत ने सराहना की, साथ ही कहा कि अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति के लिए कई लोगो को कहा लेकिन सभी ने इनकार कर दिया, लेकिन देवस्वरूप ने उनके आग्रह को स्वीकार हीं नहीं किया, बल्कि अब एक मिशन को पूरा करने की तरह जुटे हुए है।


उधर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन कराया। साथ ही लॉ के स्टूडेंट को आजादी के आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं को भाषण पढने का आह्वान भी किया।  मिश्र ने कहा कि विधि शिक्षा के दौरान तेजी से बदलाव आया है राज्यपाल मिश्र ने लॉ की पढाई कर रही लड़कियों और, मेडल हासिल करने वाली लॉ छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इससे लग रहा है कि समाज में बेटियां आगे बढ रही है। कार्यक्रम में 38 स्टूडेंट को राज्यपाल कलराज मिश्र ने उपाधि प्रदान की गई।

Post Comment

Comment List