अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का छापा

अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का छापा

रेस्टोरेंट ओर कैफे में अवैध गतिविधियां भी संचालित हो रही थी।

जयपुर। जयपुर शहर में हुक्का बार पर प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से रेस्टोरेंट और कैफ़े की आड़ में हुक्का बार और तंबाकू का बड़े पैमाने पर सेवन किया जा रहा है। इसी कड़ी में झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार मैं छापा मारा। यह छापा किंग हाउस, हम तुम, हंटेड, वैलेंटाइन डे, हॉरर स्ट्रीट, डार्क लाइफ, स्केरी हाउस जैसे रेस्टोरेंट्स कैफे में मारा गया। छापे के दौरान पुलिस को मौके पर दर्जनों युवक युक्तियां हुक्का पीते हुए और तंबाकू का सेवन करते हुए पाए गए। इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट ओर कैफे में अवैध गतिविधियां भी संचालित हो रही थी।  इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 16 से ज्यादा कैफे संचालकों को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हुक्का फ्लेवर के डिब्बे तंबाकू पाइप समेत अन्य सामान जब किया। झोटवाड़ा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ के मुताबिक सभी रेस्टोरेंट ओर कैफे में अवैध गतिविधियों के संचालन के सूचनाएं मिल रही थी। .इन सूचना को पुख्ता करते हुए दबिश दी गई। प्रदेश के दौरान दर्जनों युवक युक्तियां अवैध गतिविधियों में शामिल पाए गए। ऐसे में रेस्टोरेंट ओर कैफे संचालकों को गिरफ्तार किया गया है लाल पुलिस की टीम झोटवाड़ा इलाके में संचालित ऐसे तमाम रेस्टोरेंट ओर कैफे की जानकारी जुटा रही है। जहां पर अवैध रूप से गतिविधियां संचालित होती हैं और हुक्का पिलाया जाता है

Post Comment

Comment List

Latest News

सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा
पूनिया ने कहा कि सुरेंद्र सिंह ओला का निधन बहुत दुःखद है, ड्यूटी निभाते हुए दिवंगत हुये सुरेंद्र सिंह की...
हर समय संविधान पर हमला करती है भाजपा, लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर बोले राहुल गांधी 
फिल्म वनवास में समाज के लिए एक अहम संदेश : नाना पाटेकर
सरकार की कार्रवाई से डरे अपात्र, करने लगे सरेंडर
जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से होगा शुरू, 1200 से अधिक बूथ किए जाएंगे प्रदर्शित
अभिव्यक्ति और संवाद के संतुलन पर पनपता है लोकतंत्र : धनखड़
प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल