उपचुनाव में CM गहलोत संभालेंगे मोर्चा, कल चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
गहलोत मंगलवार को धरियावद में तीन और वल्लभनगर में एक चुनाव सभा करेंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार से वल्लभनगर और धरियावद उपचुनावों का मोर्चा संभालेंगे। गहलोत मंगलवार को धरियावद में तीन और वल्लभनगर में एक चुनाव सभा करेंगे। कांग्रेस वल्लभनगर में अपनी मजबूत स्थिति मान रही है, जबकि धरियावद में उसे भाजपा और बीटीपी समर्थित उम्मीदवार से कड़ी चुनौती मिल रही है। ऐसे में गहलोत अपनी चुनाव सभा से कांग्रेस की स्थिति मजबूत बनाएंगे। धरियावद कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए हॉट सीट बनी हुई है।
गहलोत मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10:30 बजे लसाड़िया (उदयपुर) पहुंचेंगे इसके बाद प्रातः 11:30 बजे लसाड़िया से प्रस्थान कर दोपहर 12:00 बजे झल्लारां (उदयपुर) पहुंचेंगे दोपहर 1:00 बजे झल्लारां से प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे मुंगाणा (प्रतापगढ़) पहुंचेंगे दोपहर 2:30 बजे यहां से प्रस्थान कर अपरान्ह 3:00 बजे कुरावड़ (उदयपुर) पहुंचेंगे । लसाड़िया, झल्लारां, मुंगाणा, कुरावड़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाम 4:00 बजे कुरावड़ से प्रस्थान कर शाम 5:30 बजे जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
Comment List