ग्रेटर निगम आयुक्त से बदसलूकी मामला: सौम्या गुर्जर व निलंबित पार्षदों को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
ग्रेटर नगर निगम जयपुर में आयुक्त से बदसलूकी मामले में निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर व 3 अन्य तीन पार्षदों को स्वायत्त शासन विभाग ने नोटिस जारी किए हैं, जिस पर 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा हैं। नोटिस के साथ इन चारों को जांच रिपोर्ट की प्रति भी भेजी गई हैं ताकि इन पर जो आरोप लगे और जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए, उन पर यह चारों अपना स्पष्टीकरण दे सकें।
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम जयपुर में आयुक्त से बदसलूकी मामले में निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर व 3 अन्य तीन पार्षदों को स्वायत्त शासन विभाग ने नोटिस जारी किए हैं, जिस पर 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा हैं। नोटिस के साथ इन चारों को जांच रिपोर्ट की प्रति भी भेजी गई हैं ताकि इन पर जो आरोप लगे और जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए, उन पर यह चारों अपना स्पष्टीकरण दे सकें। विभाग की ओर से इन चारों के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू होनी हैं। इसलिए नगरपालिका अधिनियम की धारा 39 (3) के तहत नोटिस दिए गए हैं। नोटिस जारी करना पूरी जांच प्रक्रिया का एक हिस्सा है। चारों का स्पष्टीकरण मिलने के बाद विभाग आरोप फ्रेम करेगा, इसके बाद मामला न्यायिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
Comment List