जोधपुर के लवली कंडारा हत्या कांड की जांच करेगी सीबीआई

जोधपुर के लवली कंडारा हत्या कांड की जांच करेगी सीबीआई

राज्य सरकार ने जोधपुर के बहुचर्चित लवली कंडारा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी है।

जयपुर। राज्य सरकार ने जोधपुर के बहुचर्चित लवली कंडारा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंजूरी मिलने के बाद गृह विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। करीब दो महीने पहले जोधपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में लवली कंडारा की मौत हो गई थी। इस मौत को लेकर वाल्मीक समाज ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुये आंदोलन किया था। पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ 13 अक्टूबर को जोधपुर में बैनाड़ रोड पर हुई थी। परिजनों ने चार दिन तक शव नहीं उठाया था।

Post Comment

Comment List