पुलिस ने करोडों रुपए के मादक पदार्थ किए नष्ट
नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नष्ट कराया गया
दिगंत आनंद ने बताया कि थाना अशोक नगर, विधायकपुरी, श्यामनगर, महेश नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा और चाकसू पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ जब्त किए थे।
जयपुर। दक्षिण पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में जब्त अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया है जिनकी बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ 26 लाख 13 हजार हैं। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि थाना अशोक नगर, विधायकपुरी, श्यामनगर, महेश नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा और चाकसू पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ जब्त किए थे।
इन सभी का स्वापक औषधि मन प्रभावी पदार्थ और नियंत्रण पदार्थ नष्ट योग्य प्रकरणों में चयन कर औषधि व्ययन समिति जयपुर दक्षिण ने धारा 52ए एनडीपीएस एक्ट के तहत 50 प्रकरणों में जब्त गांजा 898.749 किलोग्राम, डोडा पोस्त 5.543 किलोग्राम व स्मैक 379 ग्राम को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नष्ट कराया गया।
Comment List