पटवार भर्ती परीक्षा : तृतीय चरण में 67.61 और चतुर्थ चरण में 67.49 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य

पटवार भर्ती परीक्षा : तृतीय चरण में 67.61 और चतुर्थ चरण में 67.49 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण सम्पन्न : कोटा में एक मात्र जयपुर निवासी पूजा ने दिया पेपर

 जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवार भर्ती परीक्षा नकल की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। बोर्ड के सचिव पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि प्रात: साढ़े आठ से साढ़े ग्यारह बजे तक (तृतीय चरण) में 3,94,714 में से  67.61 प्रतिशत और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक (चतुर्थ चरण) 3,90,553 परीक्षार्थियों में से 67.49 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।  


सेंटरों तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को करनी पड़ी जद्दोजहद
परीक्षा केन्द्रों पर समय पर पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। कई जगह परीक्षार्थी गलत केन्द्रों पर पहुंच गए, जिससे वे एक परीक्षा केन्द्र से दूसरे केन्द्र तक दौड़ लगाते रहे। परिवहन और निजी बसों को नि:शुल्क यात्रा करने के लिए जमकर भीड़ दिखी, जिससे सामान्य यात्रियों को असुविधा हुई।


डूंगरपुर में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा
डूंगरपुर के देवेन्द्र गर्ल्स स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा और इसके बाद में उसकी निशानदेही पर तीन अन्य परीक्षार्थियों से पुलिस ने पूछताछ की। सवाईमाधोपुर शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर और उदयपुर में भी डमी अभ्यर्थियों पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना है।

महिला अभ्यर्थी ने दी परीक्षा
करवा चौथ होने के कारण बोर्ड ने सभी महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 अक्टूबर को करवा ली थी। वहीं जयपुर निवासी अभ्यर्थी पूजा 23 अक्टूबर को जब परीक्षा देने कोटा गई तो उसके प्रवेश पत्र में फीमेल की जगह मेल लिखा होने कारण उसे पेपर से वंचित कर दिया था। उसने इसकी शिकायत प्रशासन से की तो 24 अक्टूबर को पूजा को परीक्षा देने की अनुमति दी गई और उसने कोटा के जेडीबी कॉलेज में पेपर दिया। पूजा ने करवा चौथ का व्रत रखकर परीक्षा भाग लिया।  

कड़ी व्यवस्था, कलावा काटा

परीक्षा के लिए सुबह सात बजे तक केन्द्र पर पहुंचने की बाध्यता के चलते परीक्षार्थी रविवार अलसुबह ही जयपुर की सड़कों पर दिखाई दिए। विभिन्न जिलों से आए परीक्षार्थियों ने रातभर परीक्षा केन्द्रों के बाहर ही डेरे डाला और सुबह उठकर ही पेपर देने पहुंचे। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अभ्यर्थियों के हाथ में बंधा कलावा, लड़कों की शर्ट की बाह को काटकर आधा किया और चांदी-सोने के आभूषण भी उतरवाए लिए। परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।

यूं रही व्यवस्था

    अन्य जिलों से आए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख मार्गों पर पांच सेटेलाइट बस स्टैण्डों पर तीन पारियों में यातायात की माकूल व्यवस्था की। शहर के मुख्य स्थानों पर सहायता बूथ की स्थापना की। यातायात का दबाव ना हो इसके लिए 13 इंटरसेप्टर वाहन लगातार राउण्ड पर रहे।
    शहर में भारी वाहन, स्लोमूविंग वाहन, लोडिंग वाहनों का प्रवेश निषेध रखने के लिए 22 अक्टूबर से सुबह पांच बजे से 11 स्थानों पर डायवर्जन नाके बनाकर दो पारियों में जाब्ता नियोजित किया।
    यातायात पुलिस ने मुख्य मार्ग पर वाहन पार्क नहीं होने दिए और परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए।
    यातायात मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष एवं एरिया ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में स्थापित सर्विंलांस कैमरों के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की।


शहर में कई जगह लगा जमा
सुबह और दोपहर में परीक्षा का समय होने के कारण सड़कों पर कई जगह जाम के हालत बन गए, लेकिन प्रशासन के पुख्ता इंतजाम से हालत अधिक नहीं बिगड़ पाए। आगरा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पर अस्थायी बस स्टैण्ड पर दिनभर परीक्षार्थियों का हुजूम उमड़ता रहा। अजमेर रोड, सीकर रोड, आगरा रोड पर बनाए अस्थायी बस स्टैण्ड से घर जाने के लिए दूसरी पारी में साढ़े पांच बजे निकले परीक्षार्थी देर शाम तक पहुंचे और उसके बाद बसों में बैठकर घरों को रवाना हुए। बसों की व्यवस्था नहीं होने से परीक्षार्थियों और बस संचालकों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी। अजमेर परीक्षा देकर आए परीक्षार्थी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अजमेर से जयपुर तो आ गए, लेकिन दौसा जाने के लिए ट्रांसपोर्ट बस स्टैण्ड पर बसों की माकूल व्यवस्था नहीं है। लालसोट निवासी मुकेश मीणा ने बताया कि पेपर काफी टफ रहा, इस कारण पूरे सवाल नहीं कर पाए।

बस और ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़
पटवार भर्ती परीक्षा के चलते रविवार को बस एवं ट्रेनों में भारी भीड़ रही। रोडवेज की ओर से बनाए गए अस्थाई बस स्टैण्डों से अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया गया। रोडवेज प्रशासन की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर, तारों की कूट टोंक रोड दुर्गापुरा, नारायण विहार तिराहा बदरवास अजमेर रोड, विद्याधर नगर स्टेडियम और सूरजपोल मंडी जैन मंदिर के पास अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए गए है। इन बस स्टैण्डों से रोडवेज के साथ ही निजी बसों का भी संचालन किया गया। ये बसें इन स्टैण्डों से सोमवार शाम तक चलेंगी। वहीं पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से कोटा से सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर के लिए ट्रेन भी संचालित की गई। इसमें परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही। दुर्गापुरा, सिंधीकैंप, ट्रांसपोर्ट नगर, चौंमू पुलिया, नारायण सिंह सर्किल पर यात्री परेशान होते रहे। इसी प्रकार रविवार को परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने मेट्रो ट्रेनों में भी सफर किया। इसके चलते यहां भी भीड़ रही।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
बाघिन 5 हैक्टेयर के एनक्लोजर में रहकर जंगल के तौर-तरीके सीखेंगी।
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्ष गांठ के आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी
सीरिया में गठबंधन बलों की गोलीबारी में अमेरिकी टोही ड्रोन ढ़ेर , विमान के हिस्सों को किया नष्ट