पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर गहलोत का केंद्र पर निशाना, कहा- जनता जानना चाहती है की ये आग कब बुझेगी?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है, जिससे महंगाई बढ़ रही है। जनता जानना चाहती है की ये आग कब बुझेगी?
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने गुरुवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है, जिससे महंगाई बढ़ रही है। जनता जानना चाहती है की ये आग कब बुझेगी? कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को मोदी सरकार कैसे भी न्यायसंगत नहीं ठहरा पाएगी।
बता दें कि देश में तेल विपणन कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी पेट्रोल के दाम 36 पैसे की बढ़ोतरी की, जिसके बाद जयपुर में इसके दाम 107.37 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं डीजल के दाम भी 9 पैसे की बढ़ोतरी के साथ शतक के करीब 98.74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। तेल कंपनियों की इस साल पेट्रोल के दाम में यह 63वीं बढ़ोतरी की है, जबकि डीजल के दाम 61 बार बढ़ चुके है। इस दौरान पेट्रोल के दाम 18.80 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 17.86 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके है।
Comment List