एक शादी ऐसी भी, 65 वर्षीय व्यक्ति का 52 साल की महिला पर आया दिल, फिर बने वर-वधु
दोनों की ही पहली शादी है।
जयपुर। जयपुर के सेज और उसके आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों एक विवाह काफी चर्चा में है। चर्चा में इसलिए है कि 65 साल के व्यक्ति का 52 साल की महिला पर दिल आ गया और दोनों एक-दूसरे के हो गए।
जयपुर। जयपुर के सेज और उसके आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों एक विवाह काफी चर्चा में है। चर्चा में इसलिए है कि 65 साल के व्यक्ति का 52 साल की महिला पर दिल आ गया और दोनों एक-दूसरे के हो गए। दोनों की ही पहली शादी है। वैसे दोनों विवाह के बंधन में तो दस जुलाई को ही बंध गए थे, लेकिन आशीर्वाद समारोह बुधवार को आयोजित किया है।
सेज इलाके के दादिया गांव में रहने वाले 65 वर्षीय गोविन्द राम शर्मा और जयपुर जिले की आंधी पंचायत समिति की महंगी ग्राम पंचायत में स्थित बामनवाटी गांव में रहने वाली 52 वर्षीय सुमित्रा देवी रविवार को ही विवाह बंधन में बंधे हैं। बामनवाटी गांव में धूमधाम से हुई शादी में वर और वधु पक्ष के हजारों लोग शामिल हुए थे। दादिया गांव में बुधवार को आयोजित समारोह में भी हजारों लोग शरीक हुए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

Comment List