2 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार, यात्रियों को होगी सुविधा
1 से 31 जुलाई तक (31 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा
यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है।
जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में वलसाड से 3 जुलाई से 25 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं खातीपुरा (जयपुर) से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है। उपरोक्त अवधि में यह रेलसेवा कनकपुरा स्टेशन पर ठहराव नही करेगी। इसी प्रकार मदार-रोहतक स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा की संचालन अवधि में मदार से 1 से 31 जुलाई तक (31 ट्रिप) एवं खातीपुरा (जयपुर) से 1 से 31 जुलाई तक (31 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

Comment List