दिन में जल रही रोड लाइटों पर LSG सख्त, विधानसभा प्रश्नों के निस्तारण को 27 टीमें गठित
स्ट्रीट लाइटों पर सख्ती: दिन में जली मिली तो नपेंगे अधिकारी
स्वायत्त शासन विभाग ने दिन में जलने वाली रोड लाइटों पर रोक लगाने हेतु सख्त निर्देश जारी किए हैं। सभी पॉइंट्स को फेज वायर से जोड़ा जाएगा। साथ ही, विधानसभा प्रश्नों के निस्तारण हेतु विशेष टीमें गठित की गई हैं।
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग (LSG) ने दिन में जल रही रोड लाइटों से हो रहे बिजली के अपव्यय को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी डायरेक्ट स्ट्रीट लाइट पॉइंट्स को फेज वायर से जोड़ा जाएगा, ताकि दिन के समय स्ट्रीट लाइटें जलने की स्थिति न बने। बिना फेज वायर के किसी भी लाइट को नहीं लगाया जाएगा और यह सुनिश्चित करना संबंधित निकायों की जिम्मेदारी होगी।
निर्देशों के अनुसार, यदि प्रातःकालीन सफाई टीम को दिन में जलती हुई स्ट्रीट लाइट दिखाई देती है तो वह तुरंत इसकी सूचना संबंधित विद्युत अभियंता को देगी, ताकि समय पर सुधार किया जा सके। विभाग का उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ अनावश्यक बिजली खर्च को रोकना है।
उधर, जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग ने विधानसभा प्रश्नों के निस्तारण को लेकर भी अहम निर्णय लिया है। विभाग में लंबे समय से लंबित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए APO (अन्य कार्यों पर) चल रहे अधिकारी-कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया गया है।
आयुक्त, अधिशासी अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता स्तर के कुल 27 कार्मिकों की संभागवार टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें संबंधित संभाग के नगरीय निकायों से सूचनाएं मंगाकर उनके आधार पर विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करेंगी। इस व्यवस्था से लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की उम्मीद जताई जा रही है।

Comment List