बांग्लादेश हिंसा: हिंदुओं की हत्या मामलों की भारत ने की कड़ी निंदा, शीघ्र होगी कार्रवाई
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या: भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता जताई और वहां स्वतंत्र व समावेशी चुनाव का समर्थन किया।
नई दिल्ली। भारत ने बंगलादेश में हिंदू समुदाय के एक और व्यक्ति की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि भारत बंगलादेश में एक और हिंदू की हत्या की घोर निंदा करता है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के बनने के बाद से अब तक हत्या, आगजनी और जमीन हड़पने की 2900 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भारत की मांग है कि अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता तारिक रहमान की बांग्लादेश वापसी पर उन्होंने कहा कि भारत वहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेश चुनाव का पक्षधर है। इसके साथ ही भारत स्थिर और शांतिपूर्ण बांग्लादेश चाहता है और अपने इस पड़ोसी देश के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहता है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत का मानना है कि चुनाव में सभी दलों की हिस्सेदारी होनी चाहिए।
गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के दो लोगों की हत्या कर दी गयी है। बांग्लादेश में प्रमुख राजनीतिक दल अवामी लीग पर चुनाव लडऩे पर रोक भी लगाई जा चुकी है। इस तनावपूर्ण माहौल में तारिक रहमान की वतन वापसी, लोगों के लिए एक आशा की किरण बन कर आयी है।

Comment List