ठेले वालों से मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने वाली गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली

ठेले वालों से मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने वाली गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

भूरसिंह अपने दोस्तों के साथ मानसरोवर से किराए पर ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी से पीड़ितों के हाथ पैर तोड़कर मेहंदीपुर बालाजी चले गए। 

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने ठेले वालों से मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद आरोपी पश्चाताप करने के लिए मेहंदीपुर बालाजी मन्दिर चले गए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार रामलाल (30) बयाना भरतपुर, उदयराज जोगी (25) टोड़ाभीम करौली हाल रामसिंहपुरा कानोता और भूरसिंह मीणा (21) टोड़ाभीम करौली हाल साकेत कॉलोनी रामसिंह पुरा कानोता का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि चार जनवरी को पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि मेरे पति दिलीप कुमार एवं मेरे जीजा शिवकुमार विवेक विहार मेट्रो स्टेशन न्यू सांगानेर रोड पर अंडे का ठेला लगाते हैं। तीन जनवरी की रात करीब पौने ग्यारह बजे के आसपास वहां एक काली बिना नम्बरी गाड़ी स्कॉर्पियो में आए और डंडों बास्केट बॉल के डंडो व सरियों से मेरे पति और जीजा के साथ मारपीट कर दोनों के हाथ व दोनों पैर तोड़ दिए। भीड़भाड़ वाले स्थान पर इस तरह से अचानक बदमाशों की ओर से किए गए हमले से इलाके में दहशत फैल गई। इस संबंध में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली और आरोपी रामलाल योगी, उदयराज योगी, भूरसिंह मीणा को गिरफ्तार किया गया। 

नहीं हो रही थी बिक्री 
डीसीपी आनंद ने बताया कि आरोपी रामलाल योगी तथा उदयराज योगी विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे अंडे का ठेला लगाता है, जिसके पास में ही पीड़ित भी अपने ठेले लगाते हैं, जिससे रामलाल योगी की बिक्री नहीं हो रही थी। रामलाल ने पीड़ितों के ठेलों को वहां से हटाने के लिए अपने जानकार भूरसिंह मीणा को 20 हजार रुपए की सुपारी दी। 

सोशल मीडिया पर की दोस्ती 
भूरसिंह शातिर किस्म का व्यक्ति है। ये करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर के विद्यार्थी जो जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तथा सोशल मिडिया चलाते हैं, मॉडर्न लाइफ  जीना चाहते हैं, उनसे सोशल मिडिया के मार्फत दोस्ती करता है तथा उनको एसयूवी गाड़ियां किराए पर लेकर मौज-मस्ती करवाता है। भूरसिंह अपने दोस्तों के साथ मानसरोवर से किराए पर ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी से पीड़ितों के हाथ पैर तोड़कर मेहंदीपुर बालाजी चले गए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राइजिंग राजस्थान: तीन कंपनियां प्रदेश में करेंगी 350 करोड़ रुपए का निवेश राइजिंग राजस्थान: तीन कंपनियां प्रदेश में करेंगी 350 करोड़ रुपए का निवेश
कंपनी 50 करोड़ रुपए के चरणबद्ध निवेश एवं 10 एकड़ भूमि पर अपनी परिचालन प्रक्रिया शुरू करके रोजगार के नए...
नई दिल्ली विधानसभा में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर हो रही धांधली : आप
बीमा सखी योजना : 50,000 का आंकड़ा पार, 27,695 महिलाओं को किए गए पॉलिसी वितरण के लिए नियुक्ति पत्र जारी
भाजपा महिलाओं के सम्मान की बात करती है पर अमल नहीं करती : गौड़
सनातन धर्म और सर्व समाज की एकता के लिए राष्ट्रीय करणी सेना निकालेगी भगवा रैली 
जनता के मुद्दे पर सदन में जबाव दे सरकार, हम जनता के सवाल पूछेंगे : जूली
सुकमा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर