6 साल की अपहृत मासूम को 150 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर दस घंटे में तलाशा

मानवीय पहलू पर सभी ने जताया पुलिस का आभार

6 साल की अपहृत मासूम को 150 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर दस घंटे में तलाशा

रिपोर्ट पर सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से कड़ी से कड़ी जोडते हुए आरोपी तक पहुंच कर अपहृत 6 वर्षीय बालिका को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने दस घंटे के अंदर छह साल की मासूम अपहृत को तलाशकर परिजनों को सौंप दिया। मासूम के वापस मिलने पर मारवाझी बस्ती में खुशी छा गई। बस्तीवासियों ने फूलों और मिठाई से पुलिस आयुक्त जयपुर व टीम का सम्मान किया। पुलिस के इस मानवीय पहलू पर सभी ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि परिवादी मोहम्मद सिराज निवासी मकान नंबर 42 मारवाड़ी कच्ची बस्ती हथरोई विधायकपुरी ने रिपोर्ट दी कि 18 जनवरी को उसकी बहिन रमजान व बहनोई जुम्मरदीन निवासी डीडवाना से अपनी पोती तमन्ना पुत्री उसम्मान उम्र करीब 6 साल उसके घर पर कार्यक्रम में शरीक होने आए थे। 19 जनवरी को समय करीब 1.40 पीएम पर तमन्ना खेलते खेलते घर से निकल गई।

बच्ची को तलाशने के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने 20 जनवरी को आरोपी महेन्द्र कुमार सबलानिया के कब्जे से 6 वर्षीय अपहृत मासूम बच्ची को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। इसके लिए टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही कर रात्रि में 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चैक कर प्रत्येक दुकानदार, थड़ी, ऑटो व बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं उक्त स्थलों के आस-पास के खानाबदोश बस्तियों में सघन तलाशी अभियान चलाया। परिजनों की समझाईश कर रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट पर सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से कड़ी से कड़ी जोडते हुए आरोपी तक पहुंच कर अपहृत 6 वर्षीय बालिका को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र सबलानिया (20), पूजा देवी (47) रैगरो का मोहल्ला सांभरलेक हाल खानाबदोश फुटपाथ पर अशोक नगर और अख्तर हुसैन (23) हथरोई किले के नीचे सरदार बस्ती विधायकपुरी का रहने वाला है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया  अशोक गहलोत का केन्द्र-राज्य सरकार पर निशाना : क्या खाली ही है ईआरसीपी का मटका, जानकारी छिपानी थी तो मोदी से शिलान्यास कराकर भृम क्यों पैदा किया 
प्रदेश की जनता यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनका पैसा कैसे खर्च किया जा रहा है एवं उन्हें...
गांधी का सत्य-अहिंसा का रास्ता ही कांग्रेस का रास्ता : प्रियंका ने कहा - 100 साल पहले कांग्रेस के अध्यक्ष बने गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन को हर भारतीय का आंदोलन बना दिया था 
केके विश्नोई का कांग्रेस पर हमला : डोटासरा गजनी अंकल, 13 माह पूर्व अपनी सरकार की फिल्म भूल गए 
अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो, कहा- भाजपा आई तो राक्षसों की तरह झुग्गीवालों को निगल जाएगी 
चित्तौड़गढ़ शिक्षक अश्लील वीडियो मामला : शिक्षा विभाग की कार्रवाई, विभाग की छवि धूमिल करने पर दोनों शिक्षक बर्खास्त 
कश्मीर : ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण वाहनों की रोकी आवाजाही, कई इलाकों में हो सकता है हिमपात 
सरकार कब तक सच्चाई छिपाएगी, जनता को जबाव देना पडेगा : डोटासरा