जयपुर के आमेर थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

मृतक और घायल की पहचान

जयपुर के आमेर थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

आमेर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक कार और ट्रक के बीच फंस गए, जिससे उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और वे ट्रक के नीचे आ गिरे।

जयपुर। आमेर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक कार और ट्रक के बीच फंस गए, जिससे उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और वे ट्रक के नीचे आ गिरे। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावह तस्वीरें कैद हैं। आमेर थाना पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?
आमेर थाने के हेड कांस्टेबल बिरदीचंद ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे कूकस स्थित होटल लीला पैलेस के सामने यह हादसा हुआ। बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से जयपुर से दिल्ली रोड की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक आगे चल रही एक कार और ट्रक के बीच फंस गई। अचानक बाइक का हैंडल ट्रक से टकरा गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान बाइक चला रहे युवक की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक और घायल की पहचान
मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिनेश, निवासी छीपा का मोहल्ला ब्रह्मपुरी, के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम शंकर लाल (31) है, जो कागजी मोहल्ले का रहने वाला है। दोनों युवक हलवाई का काम करते थे और लंबे समय से साथ काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और दोनों घायलों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद दिनेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि शंकर का इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान
घटनास्थल पर मौजूद दीपक सोनी ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। तभी उसने देखा कि तेज रफ्तार बाइक सवार युवक लापरवाही से वाहन चला रहे थे। उन्होंने अचानक कार और ट्रक के बीच से निकलने की कोशिश की, लेकिन बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव : उत्तरी हवाओं ने गिराया पारा, मौसम में घुली ठंडक

पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना की असली वजह क्या थी।

Read More जमीन के बंटवारे को लेकर परिजनों में लाठी-भाटा जंग : एक व्यक्ति की चोट लगने से मौत, दो महिलाओंं समेत चार घायल

सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी, यातायात नियमों की अनदेखी
जयपुर सहित पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इस हादसे में भी यही लापरवाही देखने को मिली। विशेषज्ञों के मुताबिक, तेज रफ्तार में वाहन चलाने से दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए और ट्रैफिक पुलिस को भी कड़ी निगरानी रखनी चाहिए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Read More गहलोत सरकार का बदला एक और फैसला : जयपुर, जोधपुर और कोटा में अब एक-एक ही नगर निगम

Post Comment

Comment List

Latest News

जमीन के बंटवारे को लेकर परिजनों में लाठी-भाटा जंग : एक व्यक्ति की चोट लगने से मौत, दो महिलाओंं समेत चार घायल जमीन के बंटवारे को लेकर परिजनों में लाठी-भाटा जंग : एक व्यक्ति की चोट लगने से मौत, दो महिलाओंं समेत चार घायल
विकास पुत्र विजय कुमार, सरोज बाला पत्नी विजय कुमार, रजनी पत्नी विकास कुमार, मोनिका पत्नी अजीत कुमार, अजीत पुत्र विजय...
पन्द्रह साल से फरार महिला समेत चार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
गहलोत सरकार का बदला एक और फैसला : जयपुर, जोधपुर और कोटा में अब एक-एक ही नगर निगम
अदालती आदेश के बावजूद सरकारी जमीन पर भारी वाहनों की पार्किंग
नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन : काठमांडू में कर्फ्यू, एक की मौत 
राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना लागू : सरकारी स्कूलों में एक मई से नहीं पहली जुलाई से होगा प्रवेशोत्सव
सलमान खान ने पहनी राम एडीशन घड़ी, मौलाना ने बताया हराम