तीन दिवसीय ज्वैलरी शो जस 2024 : बड़ी संख्या में बायर्स शो में पहुंचे, अभिनेत्री ईशा देओल जयपुर पहुंची
आज रात को ज्वैलर्स और कारीगरों को देगी ईशा देओल अवॉर्ड
बी 2 बी शो जस के दूसरे दिन शनिवार को बायर्स की ओर से जयपुर की जेम एंड ज्वैलरी को बेहद पसंद किया जा रहा है। नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुजरात और मध्य प्रदेश के बायर्स शो में शिरकत कर रहे हैं।
जयपुर। बी 2 बी शो जस के दूसरे दिन शनिवार को बायर्स की ओर से जयपुर की जेम एंड ज्वैलरी को बेहद पसंद किया जा रहा है। नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुजरात और मध्य प्रदेश के बायर्स शो में शिरकत कर रहे हैं।
ज्वैलर्स एसोसिशन जयपुर के प्रेसिडेंट आलोक सोंखिया और महासचिव नीरज लूणावत ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे से ज्वैलर्स और कारीगरों के लिए अवॉर्ड सेरेमनी होगी। चीफ गेस्ट अभिनेत्री ईशा देओल है। सीतापुरा स्थित नोवटेल एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ही अवॉर्ड सेरेमनी होगी। शो में पन्ना, मानक, नीलम जैसे कीमती रत्न और ज्वैलरी का विशाल कलेक्शन डिस्प्ले किया गया है।
जस शो में कुल 275 बूथ
161 जेम स्टोन बूथ
114 ज्वेलरी बूथ
Comment List