विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेसी बनाएंगे नए जिलों को समाप्त करने के मुद्दे पर आंदोलन की रणनीति
वरिष्ठ नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं
गोविन्द सिंह डोटासरा आंदोलन की रणनीति के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं।
जयपुर। भजनलाल सरकार के नौ नए जिले और तीन संभाग समाप्त करने के फैसले पर प्रदेश कांग्रेस अब आक्रामक रूप से आंदोलन करने की रणनीति बना रही है। मर्ज किए सभी नौ जिलों में तीन संभागों में कांग्रेस आंदोलन से पहले वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय नेताओं से चर्चा करने में जुटी है। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा आंदोलन की रणनीति के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं।
तीन जनवरी के बाद कांग्रेस आंदोलन की रणनीति की घोषणा कर सकती है। वरिष्ठ नेताओं से चर्चा में यह सुझाव भी सामने आया है कि कांग्रेस इस आंदोलन में सीधे तौर पर शामिल नहीं हो। मर्ज जिलों में संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन कराया जाए और कांग्रेस उसे बाहर से समर्थन करे। आंदोलनों की यह फेरहिस्त विधानसभा सत्र तक चलाए जाने के कयास हैं। इसके अलावा कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर भी घेरने के लिए ब्लॉक-जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन की रणनीति बना रही है।
Comment List