हाईवे पर ट्रेलर की चैकिंग के दौरान हादसा, ट्रक चालकों के साथ भीड़ ने आरटीओ इंस्पेक्टर को पीटा
टक्कर से केबिन में ट्रेलर ड्राइवर फंस गया
उड़नदस्ते में तैनात कार्मिक वाहनों को रोककर उनकी चैकिंग कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे रोड किनारे खड़ा करवाकर एक ट्रेलर की चैकिंग की जा रही थी।
जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में दिल्ली-अजमेर हाईवे पर उड़नदस्ते पर तैनात आरटीओ इंस्पेक्टर की भीड़ ने पिटाई कर दी। यह वारदात वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रक में पीछे से ट्रेलर घुसने के बाद हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर को धक्के, घूंसे मारे। लोगों ने ट्रेलर के केबिन में फंसे घायल ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और रास्ता जाम कर दिया। थानाप्रभारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह विश्वकर्मा आकेड़ा गांव स्थित हाईवे किनारे आरटीओ का उड़नदस्ता कार्रवाई कर रहा था। इस दौरान उड़नदस्ते में तैनात कार्मिक वाहनों को रोककर उनकी चैकिंग कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे रोड किनारे खड़ा करवाकर एक ट्रेलर की चैकिंग की जा रही थी। तभी उड़नदस्ते से कुछ दूरी पर ही एक ट्रक में ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर से केबिन में ट्रेलर ड्राइवर फंस गया।
लगाया जाम की मारपीट
हादसे के कारण हाईवे पर ट्रक-ट्रेलरों से जाम लग गया। विश्वकर्मा थाना पुलिस को हाईवे पर जाम की सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ युवक वहां पहुंचे और पब्लिक को भी आरटीओ इंस्पेक्टर से मारपीट करने के लिए उकसाया। आरोप था कि चैकिंग के दौरान अचानक उड़नदस्ता पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रेलर को हाथ देकर रुकवाया, जिसके चलते पीछे आ रहे ट्रक में कार केरियर ट्रेलर जा घुसा।
Comment List