मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, एक पर था 5 हजार रुपए का ईनाम 

सरहद साजंटा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की

मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, एक पर था 5 हजार रुपए का ईनाम 

डीएसटी टीम द्वारा अपराधियो को दस्तयाब कर संबंधित अनुसंधान अधिकारीयों को अनुसंधान के लिए सुपुर्द किया गया है। मुल्जिम राणाराम के विरूध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के दो एवं आबकारी एक्ट का एक प्रकरण दर्ज है।

जयपुर। ऑपरेशन भौकाल के तहत बाड़मेर डीएसटी ने पदार्थ की तस्करी में लिप्त चार बदमाशों राणाराम जाट(35), करण उर्फ करणा राम जाट, अमू उर्फ उम्मेदा राम (24) निवासी साजंटा थाना सदर एवं पाबुराम जाट (21) निवासी सेसाऊ बाड़मेर को दस्तयाब किया है। एसपी नरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि आईजी जोधपुर रेन्ज के निर्देशानुसार एनडीपीएस प्रकरणों में वाछिंत ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन भौकाल‘‘ के तहत डीएसटी प्रभारी सुमेर सिंह ईन्दा मय टीम द्वारा थाना सिवाना जिला बालोतरा के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पिछले आठ महीनों से फरार 5,000 रूपये के ईनामी राणाराम जाट तथा थाना रिको क्षैत्र, जिला बाड़मेर में अवैध मादक पदार्थ एमडी की सप्लाई के आरोप में वांछित सप्लायर करण उर्फ करणा राम सहित अमू व पाबुराम जाट को सरहद साजंटा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।  

डीएसटी टीम द्वारा अपराधियो को दस्तयाब कर संबंधित अनुसंधान अधिकारीयों को अनुसंधान के लिए सुपुर्द किया गया है। मुल्जिम राणाराम के विरूध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के दो एवं आबकारी एक्ट का एक प्रकरण दर्ज है। थाना सदर के हिस्ट्रीशीटर करण के खिलाफ एनडपीएस एक्ट, आर्मस एक्ट, लूट, डकेती, चोरी सहित कुल 10 प्रकरण दर्ज है। यह बाड़मेर शहर व आस पास ऐरिया में एमडी ड्रग का बड़ा सप्लायर है। अमू के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, आर्मस एक्ट व चोरी के 2 प्रकरण दर्ज हैं।  

 

Tags: accused

Post Comment

Comment List

Latest News

आईपीएल : चेन्नई सुपर किंग्स को पांच हार के बाद मिली जीत, लखनऊ पर जीत में धोनी ने बनाए 11 गेंदों पर 26 रन आईपीएल : चेन्नई सुपर किंग्स को पांच हार के बाद मिली जीत, लखनऊ पर जीत में धोनी ने बनाए 11 गेंदों पर 26 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से पराजित कर दिया।
सिर्फ नेम प्लेट लगाने और आधे घंटे की मीटिंग से नहीं चलेगा काम : गोविन्द सिंह डोटासरा
राज्य सरकार बताए मेडिकल कॉलेजों के रिक्त पदों को भरने की क्या है कार्ययोजना
आज का भविष्यफल  
लूट की नीयत से हमला : बदमाशों ने मंदिर में ठहरे तीन जैन संतों पर किया हमला, बाल अपचारी समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
एटीएस और कॉस्टगार्ड को मिली बड़ी सफलता : गुजरात में 1800 करोड़ का नशीला पदार्थ पकड़ा
परिवार गया था महाकाल के दर्शन को और ड्राइवर ने चोरी कर लिए नकदी जेवर, आरोपी लगातार पुलिस को करता रहा गुमराह