सजी हेरिटेज फोटो और पेंटिंग प्रदर्शनी : आमेर महल के दीवाने आम में एग्जिबिशन देख पर्यटक मंत्रमुग्ध, विरासत से कराया अवगत
राकेश छोलक सहित अन्य अतिथिगणों ने किया
राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत पुरातत्व व संग्रहालय विभाग की सहभागिता से आयोजित इस प्रदर्शनी में विधायक ने कहा कि आमेर महल में प्रदर्शित ये तस्वीरें पर्यटकों को जयपुर की असली सांस्कृतिक पहचान से जोड़ती हैं।
जयपुर। आमेर महल के दीवाने आम में जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जिबिशन की शुरुआत हुई, जिसने देश-विदेश से आए पर्यटकों को जयपुर की संस्कृति, कला और विरासत से अवगत कराया। महलों, मंदिरों और ऑफबीट लोकेशंस की खूबसूरत तस्वीरों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। एग्जिबिशन का उद्घाटन हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक सहित अन्य अतिथिगणों ने किया।
राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत पुरातत्व व संग्रहालय विभाग की सहभागिता से आयोजित इस प्रदर्शनी में विधायक ने कहा कि आमेर महल में प्रदर्शित ये तस्वीरें पर्यटकों को जयपुर की असली सांस्कृतिक पहचान से जोड़ती हैं। पहली बार आमेर महल में इतनी बड़ी हेरिटेज फोटो-पेंटिंग प्रदर्शनी देखने का मौका पर्यटकों को मिला। एग्जिबिशन में फोटोजर्नलिस्ट, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर और कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा क्लिक किए गए चित्र शामिल हैं। संरक्षक रेणुका कुमावत के अनुसार, प्रदर्शनी में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, संस्कृति, त्योहारों और मंदिरों की दुर्लभ तस्वीरें प्रदर्शित हैं, जिनमें गोविंददेवजी मंदिर, मोती डूंगरी गणेश, ताड़केश्वर महादेव और खोले के हनुमानजी की पुरानी झलकियां विशेष आकर्षण हैं। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 24 नवंबर तक चलेगी।

Comment List