मां-बाप से लड़कर 14 वर्षीय किशोरी ने गुस्से में नदी में छलांग लगाकर कर ली जीवनलीला समाप्त
जयपुर में माता-पिता के साथ रहती है
थानाधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने रोप एवं बिलाई की मदद से सर्च किया।
जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में मां-बाप से लड़कर आई एक 14 वर्षीय किशोरी ने द्रव्यवती नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रूम से एसडीआरएफ कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि श्याम नगर थाना इलाके में द्रव्यवती नदी में एक किशोरी डूब गई है। इस पर रेस्क्यू टीम के प्रभारी हैड कांस्टेबल मोहन लाल टीम समेत उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे।
थानाधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने रोप एवं बिलाई की मदद से सर्च किया। टीम ने डूबी किशोरी के शव को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। किशोरी बिहार के दरभंगा हाल देवी नगर थाना श्याम नगर जयपुर में माता-पिता के साथ रहती है। वह मां-बाप से लड़ कर आई थी। उसने गुस्से में नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
Comment List