पेड़ लगाने के साथ ही उसकी उचित देखभाल भी करना जरूरी: JDC
उद्यानिकी शाखा की रिव्यू बैठक
आनंदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निर्देशानुसार सांगानेर विधानसभा में उद्यानिकी शाखा ने भारत माता सर्किल पर सघन वृक्षारोपण कर पार्क विकसित किया गया है।
जयपुर। जेडीए आयुक्त आनंदी ने कहा कि शहर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे पौधरोपण के बाद उनकी उचित देखभाल भी होना जरूरी है। इसके लिए अधिकारी फील्ड में रहकर इसकी मॉनिटरिंग भी करें।
जेडीए के मंथन सभागार में उद्यानिकी शाखा की रिव्यू बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि जेडीए क्षेत्राधिकार में 101 पार्क हैं। इसमें से 10 मुख्य पार्क है। उद्यानिकी शाखा ने आमजन को अब तक करीब 10 हजार पौधों का वितरण किया है, जिससे शहर में सघन वृक्षारापण हो सकेगा। आयुक्त ने बताया कि जेडीए ने ग्राम हाथोज, लोहा मण्डी, लालचन्दपुरा एवं ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क के दोनों ओर प्लाटेंशन का कार्य करवाया जा चुका है। इसके साथ ही लालचन्दपुरा, जीरोता में वुडलैंण्ड पार्क विकसित किया गया है।
आनंदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निर्देशानुसार सांगानेर विधानसभा में उद्यानिकी शाखा ने भारत माता सर्किल पर सघन वृक्षारोपण कर पार्क विकसित किया गया है। उन्होंने उद्यानिकी शाखा को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के चलते शहर की सभी मुख्य सड़कों के मीडियन में समान उंचाई के पौंधे लगाने के निर्देश दिए।
Comment List