असर खबर का - जंगल कटाई कार्य की सीएडी विभाग की मस्टरोल हुई प्रारंभ
श्रमिकों में खुशी
सभी श्रमिकों ने दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त किया है।
अरनेठा। कस्बे में पिछले दिनों बंद हुई सीएडी की मस्टरोल रविवार को वापस प्रारंभ हो गई है। वापस मस्टरोल प्रारंभ होने से श्रमिकों ने अधिकारियों एवं दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त किया है। जानकारी अनुसार अरनेठा बस स्टॉप के पास स्थित का कापरेन ब्रांच बायी मुख्य नहर किनारे सीएडी विभाग द्वारा जंगल कटाई कार्य श्रमिकों से करवाया जा रहा था पिछले दिनों हुई बारिश से मस्टरोल में व्यवधान उत्पन्न हो गया था। दैनिक नवज्योति ने 29 दिसंबर को बंद मस्टरोल को वापस चालू करने की श्रमिकों ने मांग की ....शीर्षक से श्रमिकों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
इस मामले पर सीएडी विभाग से एक्सइन देवेंद्र अग्निहोत्री एवं जेईएन ने मामले को बारीकी से समझ कर आवश्यक कार्यवाही कर मस्टरोल वापस प्रारंभ कर दी। फिलहाल सभी श्रमिकों ने दैनिक नवज्योति का आभार व्यक्त किया है। वही मस्टरोल प्रारंभ होने के बाद ग्राम पंचायत कनिष्ठ लिपिक रमेश कुमार वर्मा द्वारा श्रमिकों के कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया। जहां सभी श्रमिक प्रसन्न चित एवं उपस्थित पाए गए।
Comment List