हाईवे पर ट्रक-बस ड्राइवरों की आंखों की जांच कर देंगे चश्मे, बैरवा ने ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
हादसों को रोकने की रणनीति पर मंथन किया
बैठक में मंत्री बैरवा ने अधिकारियों को भांकरोटा हादसे के बाद सड़क सुरक्षा के उपाय तेज कर हादसों को रोकने की रणनीति पर मंथन किया।
जयपुर। दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन विभाग की 6 और 7 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक से पहले परिवहन मुख्यालय में डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विभाग के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री बैरवा ने अधिकारियों को भांकरोटा हादसे के बाद सड़क सुरक्षा के उपाय तेज कर हादसों को रोकने की रणनीति पर मंथन किया।
बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भांकरोटा हादसे के बाद सभी हाइवे पर परिवहन विभाग निगरानी बढ़ाए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। हाइवे पर ट्रक और बस ड्राइवरों के आंखों की जांच कर चश्मे भी दिए जाएंगे, इसके लिए चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए गए हैं। खतरनाक रोडकट और ब्लैक स्पॉट को लेकर हमने एनएचएआई अफसरों को भी चिट्ठी लिखी है। हादसों पर अंकुश के लिए फिलहाल हमने सड़क सुरक्षा माह भी चला रखा है।
ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई के लिए सभी आरटीओ और डीटीओ को निर्देश दिए गए हैं। बैरवा ने कहा कि हादसों की समीक्षा में सामने आया कि औसतन शाम को छह से आठ बजे तक अधिक हादसे होते हैं। शाम के समय कार्यालयों की छुट्टियां होने, सड़क पर गाय भैंसों के आवागमन और लोगों की अधिक आवाजाही के चलते हादसे हो जाते हैं। हादसों पर अंकुश के लिए हर व्यक्ति में जागरूकता जरूरी है।
Comment List