डकैती की साजिश करते गिरफ्तार सात बदमाशों की निशानदेही पर 25 मोबाइल बरामद
सात आरोपियों की निशानदेही पर 25 और मोबाइल बरामद किए
टीम ने एक खरीदार जरीफ निवासी आजमनगर कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने डकैती की साजिश रचते गिरफ्तार किए सात आरोपियों की निशानदेही पर 25 और मोबाइल बरामद किए हैं। जबकि एक और खरीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूर्व में पुलिस 40 मोबाइल और दो लैपटॉप जब्त कर चुकी है। एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि दो जनवरी को पुलिस ने आरोपित लाला उर्फ लाल मोहम्मद (19) निवासी बंगाली बस्ती नाहरी का नाका शास्त्री नगर, शकील अली (19) निवासी कटिहार बिहार हाल शास्त्री नगर, मोहम्मद तारिफ (22) निवासी काजी जी का नाला भट्ठा बस्ती, जयरुद्दीन (23) निवासी पेन्टर कॉलोनी शस्त्री नगर और उस्मान (20) निवासी पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा मोहित और संदीप स्वामी को खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से डकैती के लिए काम में लेने वाले मिर्च पाउडर, कटार, चाकू, टॉर्च, रस्सी, पेचकस, टेप, कटर, एयरगन, बैग, दो लैपटॉप और 40 मोबाइल फोन बरामद किए थे। इन सभी से पूछताछ के बाद 25 मोबाइल और जब्त किए हैं। टीम ने एक खरीदार जरीफ निवासी आजमनगर कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया है।
Comment List