दिनदहाड़े मकानों में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, रकम बरामद
मकान से 78 हजार पांच सौ रुपए समेत दो चांदी के सिक्के चोरी
सोड़ाला थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश दीपक रॉय के खिलाफ 16 प्रकरणों में मुकदमे दर्ज हैं।
जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सोड़ाला थाना हिस्ट्रीशीटर समेत एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया कि परिवादी उदयभान ने रिपोर्ट दी कि पार्वती नगर में उसके किराए के मकान से 78 हजार पांच सौ रुपए समेत दो चांदी के सिक्के चोरी हो गए। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर घर के सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें लड़के दो स्कूटी पर सवार होकर आए और मकान में चोरी करके चले गए।
पुलिस ने दोनो आरोपी दीपक रॉय (24) सोड़ाला जयपुर और रोहन धानका (20) जमना नगर सोड़ाला गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से चोरी किये चांदी के सिक्कों समेत नगदी बरामद ली है। आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों स्मैक का नशा करने के आदी हैं और पूर्व में वाहन चोरी, मारपीट और नकबजनी के प्रकरण में जेल जा चुके हैं। सोड़ाला थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश दीपक रॉय के खिलाफ 16 प्रकरणों में मुकदमे दर्ज हैं।
Comment List