भीड़ के बीच बच्ची का अपहरण, टीकाराम जूली ने सरकार से की कार्रवाई करने की मांग 

मामले में तुरंत कार्रवाई करे और पीड़िता के साथ न्याय हो : जूली

भीड़ के बीच बच्ची का अपहरण, टीकाराम जूली ने सरकार से की कार्रवाई करने की मांग 

भरतपुर के डीग जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए तुरंत कार्यवाही की मांग की है

जयपुर। भरतपुर के डीग जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए तुरंत कार्यवाही की मांग की है। जूली ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो साझा करते हुए कहा है कि प्रदेश फिर हुआ शर्मसार! कब बंद होगा बहन-बेटियों पर अत्याचार? मुख्यमंत्री, यह वीडियो आपके गृह जिले भरतपुर के डीग का है, जहां दिनदहाड़े भरी भीड़ के बीच बेखौफ होकर बच्ची के अपहरण की घटना हुई है। 

यह बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना न केवल प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह से विफल है। आखिर ऐसा कब तक चलेगा? मैं सरकार से मांग करता हूं कि सरकार इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और पीड़िता के साथ न्याय हो।

Post Comment

Comment List