भजनलाल सरकार ने 49 खिलाड़ियों को दिया नौकरी का तोहफा : कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति के आदेश, विभागों का भी किया आवंटन

सरकार ने पूरा कर दिया है

भजनलाल सरकार ने 49 खिलाड़ियों को दिया नौकरी का तोहफा : कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति के आदेश, विभागों का भी किया आवंटन

वर्तमान सरकार द्वारा खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न आधार दी गई पहली नियुक्ति है। इन खिलाड़ियों की नियुक्ति की प्रक्रिया 2023 से ही अटकी हुई थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है। 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल की सरकार ने 49 पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न आधार पर कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी का तोहफा दिया है। इस संबंध सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए। खिलाड़ियों को अलग-अलग विभाग आवंटित किए गए हैं और संबंधित विभाग द्वारा आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।  वर्तमान सरकार द्वारा खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न आधार दी गई पहली नियुक्ति है। इन खिलाड़ियों की नियुक्ति की प्रक्रिया 2023 से ही अटकी हुई थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है। 

सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी पैरा तैराकी के
नये नियुक्ति आदेशों में सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी पैरा तैराकी के शामिल हैं। हैंडबाल के 8, वुशू के 6, मुक्केबाजी के 2, साइक्लिंग के 6, शूटिंग के 5, एथलेटिक्स का एक, पैरा शूटिंग के 2, कबड्डी के 5 और व्हील चेयर फेंसिंग के 4 खिलाड़ियों को नियुक्ति दी गी है। 

अब तक 307 को मिली नियुक्ति
ताजा नियुक्ति आदेश के बाद प्रदेश में अब तक अलग- अलग कैटेगरी में 307 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न आधार पर नियुक्ति दी जा चुकी है। इसमें ए कैटेगरी में 15, बी कैटेगरी में 22 और सी कैटेगरी में 270 खिलाड़ी शामिल हैं। 

इनके नियुक्ति आदेश हुए जारी
वुशू- अभिज्ञा शर्मा, बलवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, तौसिफ हसन, विवेक कृष्ण यादव, नितिका बंसल।
मुक्केबाजी- सुमित पूनिया, पूजा बिश्नोई।
पैरा तैराकी- जमनालाल बलाई, लोकेश धाकड़, श्रीराम, विक्रम सिंह गुर्जर, अजय देवन्दा, सावरपाल सिंह, युधिष्ठर, श्रवण राम, आशुतोष मीणा, रोहिताष। 
 साइक्लिंग- कविता सियाग, निरमा, रविना बिश्नोई, गणेशराम बेनीवाल, मूला राम, मनीष कुमार। 
हैंडबाल- उत्तम सिंह, चन्द्रप्रताप सिंह, मानसिंह शेखावत, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, लोकेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, गौरव कौशिक, विजय सिंह।
शूटिंग- शिवराज सिंह, भूपेन्द्र सिंह शेखावत, आदित्य भारद्वाज, किशन सिंह राठौड़, सैयद जुनैद।
एथलेटिक्स- उमेश लाम्बा।
पैरा शूटिंग- अंकित यादव, भवानी शंकर। 
व्हील चेयर फेंसिंग- राजेन्द्र सिंह, श्रवण लाल मीणा, रणवीर सिंह गुर्जर, इन्दु देवी।
कबड्डी- नीतू कुमावत, किरण यादव, रेणुका, सुमित्रा चौधरी।

Read More रज में समाया नीरज : आतंकी हमले में शिकार हुए नीरज को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई

 

Read More डिस्कॉम में 6 आश्रितों को दी अनुकम्पा नियुक्ति, विभिन्न पदों पर प्रदान की नियुक्ति 

Tags: bhajanlal

Post Comment

Comment List

Latest News

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी  शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव, लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी 
बीएसई में शामिल समूहों में आईटी 0.22 प्रतिशत और आईटी फोक्सड 0.63 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर सभी समूहों में...
मध्य प्रदेश में आसमान से गिरी गोले जैसी वस्तु : मकान ध्वस्त, 10 फुट गहराई में धंसी अज्ञात वस्तु
एलओआई धारक अनुमोदन के लिए माइनिंग प्लान करें प्रस्तुत, रविकान्त ने कहा- ऑक्शन खानों को परिचालन में लाने के लिए सरकार गंभीर
अफगानिस्तान में ढही मकान की छत, पार्टी के लिए इकट्टा हुए 2 बच्चों की मौत
पिलानी-विद्याविहार मास्टर प्लान को मंजूरी : यह प्लान नगरीय विकास में नया दृष्टिकोण करेगा प्रदान 
पापोन के गाना जियेन क्यूं ने पूरे किए 14 साल : इस गाने की भावनात्मक ताकत प्रशंसकों के दिलों में आज भी गूंजती रहती है
डिस्कॉम में 6 आश्रितों को दी अनुकम्पा नियुक्ति, विभिन्न पदों पर प्रदान की नियुक्ति