जन आक्रोश यात्रा में माइक को लेकर भाजपा नेताओं में हुई छीना झपटी
इसका वीडियो वायरल हो रहा है
कार्यक्रम में राजसमंद की सांसद दीया कुमारी नुक्कड़ सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित कर रही थी।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की चल रही जन आक्रोश यात्रा के तहत किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हुई जन आक्रोश यात्रा में पहले बोलने की प्रतिस्पर्धा ऐसी चली कि किशनपोल विधानसभा के पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता और पूर्व डिप्टी मेयर मनीष पारीक में माईक की छीना झपटी हो गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजसमंद की सांसद दीया कुमारी नुक्कड़ सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित कर रही थी।
इसे बाद वह अपनी बात कहकर जैसे ही हटी, डिप्टी मेयर मनीष पारीक ने उनसे माइक लेकर स्वयं संबोधित करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने पहले स्वयं के संबोधित करने के लिए उनसे माइक मांगा, लेकिन डिप्टी मेयर ने देने से इंकार किया, तो मोहनलाल गुप्ता ने माइक को पकड़कर अपनी और खींचा। इस दौरान दोनों में माइक को लेकर कुछ क्षण के लिए छीना झपटी हुई, लेकिन बाद में डिप्टी मेयर मनीष पारीक ने माइक मोहन लाल गुप्ता को दे दिया। इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है।

Comment List